सार

अक्षय कुमार और तापसी पन्नू स्टारर 'खेल खेल में' तीन शादीशुदा जोड़ियों और उनके बैचलर दोस्त की कहानी है जो एक गेम खेलते हैं जिसके बाद उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है। फिल्म में दोस्ती, शादी और रिश्तों के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार की नई फिल्म 'खेल खेल में' कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई इटालियन फिल्म 'परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' की हिंदी रीमेक है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील मुख्य भूमिका में हैं। लंबे समय से फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे अक्षय कुमार के लिए यह फिल्म परफेक्ट कमबैक साबित हो सकती है। क्योंकि इस फिल्म की कहानी उनकी अब तक की सभी फिल्मों की कहानी से हटकर है। जानिए आखिर कैसी है अक्षय कुमार की 'खेल खेल में'...

कैसी है 'खेल खेल में' की कहानी?

'खेल खेल में' की कहानी तीन शादीशुदा जोड़ियों के इर्द-गिर्द घूमती है। उनके साथ एक बैचलर भी है। शादीशुदा जोड़ियों में अक्षय कुमार-वाणी कपूर, एमी विर्क- तापसी पन्नू, आदित्य सील-प्रज्ञा जायसवाल नज़र आ रहे हैं, जबकि उनके बैचलर दोस्त की भूमिका में फरदीन खान दिख रहे हैं। हंसी-मजाक के साथ उनकी जिंदगी काफी अच्छी चल रही होती है और फिर कहानी में एंट्री होती है उस खेल की, जो उनकी लाइफ में तूफ़ान ले आता है। सातों दोस्त मिलकर एक ट्विस्टेड गेम खेलते हैं। इसके तहत सबको अपने फोन एक टेबल पर रखने होते हैं। शर्त यह होती है कि जिसके फोन पर भी कॉल या मैसेज आएगा, वह उसे सबके सामने पढ़ेगा। इसके बाद सबके खुलासे एक-दूसरे के सामने होते हैं और कहानी क्या दिलचस्प मोड़ लेती है, इसके बारे में जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होती।

कैसा है मुदस्सर अजीज का निर्देशन

मुदस्सर अजीज ने इस फिल्म का निर्देशन कुछ इस तरह से किया है कि आप सिनेमाघरों की कुर्सियों से चिपके रहते हैं। फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा धीमा लग सकता है, क्योंकि इसमें पूरी तरह फिल्म के किरदारों के परिचय और उनकी अपनी-अपनी कहानी पर फोकस किया गया है। लेकिन दूसरा हाफ धमाकेदार है, जो जाहिरतौर पर मनोरंजन का तगड़ा डोज़ देता है। मुदस्सर अजीज ने दोस्ती से लेकर शादीशुदा जिंदगी तक के हर पहलू को बखूबी पेश किया है।

कैसी है 'खेल खेल में' के स्टार्स की एक्टिंग?

अक्षय कुमार ने 'खेल खेल में' में शानदार एक्टिंग की है। इसमें दर्शकों को उनकी 'वेलकम' और 'गुड न्यूज' जैसी कॉमेडी फिल्मों वाली झलक देखने को मिल सकती है। तापसी पन्नू अपने रोल में परफेक्ट लगी हैं। फिल्म में उन्होंने पंजाबी हाउसवाइड का रोल किया है, जो दर्शकों को पसंद आएगा। लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौटे फरदीन खान 'नो एंट्री' जैसी फिल्मों की याद दिलाएंगे। वाणी कपूर ने अपने हिस्से का काम बखूबी किया है। एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल ने भी अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी है।

देखें या ना देखें 'खेल खेल में'?

अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं और लंबे समय से उनकी किसी बेहतरीन फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं तो यह फिल्म आपके लिए ही है। इसके अलावा इस फिल्म में एक अलग जॉनर, एक अलग कहानी, जो दर्शकों को निराश नहीं करेगी। कुल मिलाकर कहें तो यह फिल्म आपके लिए पैसा वसूल साबित हो सकती है।

और पढ़ें…

सपना चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानिए उन्होंने क्या कर दिया ऐसा?

कौन है ये कॉमेडियन जो कभी गली-गली बेचता था पैन, आज 225 करोड़ का मालिक