- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Tere Ishk Mein Day 4: नोट पर नोट छाप रही धनुष-कृति सेनन की मूवी, BO पर मचाया गदर
Tere Ishk Mein Day 4: नोट पर नोट छाप रही धनुष-कृति सेनन की मूवी, BO पर मचाया गदर
कृति सेनन और धनुष की फिल्म तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जलवा दिखा रही है। फिल्म लगातार धांसू कमाई कर रही है। फिल्म की रिलीज को 4 दिन हो गए हैं। इसी बीच मूवी के चौथे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। फिल्म ने सोमवार को भी अच्छा कमाया।

फिल्म तेरे इश्क में के बारे में
फिल्म तेरे इश्क में 28 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर आनंद एल राय की ये फिल्म प्यार में जुनून और पागलपन से भरी लव स्टोरी है। दर्शकों द्वारा इसे पसंद किया जा रहा है।
फिल्म तेरे इश्क में का कलेक्शन
फिल्म तेरे इश्क में का चौथे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो मूवी ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 60.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
ये भी पढ़ें... December में धमाका करेंगी साउथ की 10 फिल्में, 5 के बीच एक ही दिन होगी धांसू टक्कर
फिल्म तेरे इश्क में की कमाई
फिल्म तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कमाई कर रही हैं। फिल्म ने 16 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन इसने 17 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे दिन फिल्म ने जोरदार छलांग लगाते हुए 19 करोड़ कमाए।
कब रिलीज हुई थी फिल्म तेरे इश्क में
डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में 28 नवंबर को रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले। दर्शकों द्वारा भी फिल्म पसंद की जा रही है। यहीं वजह है कि मूवी को वर्किंग डे पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
फिल्म तेरे इश्क में का बजट
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म तेरे इश्क में का बजट 85 करोड़ है। फिल्म बजट निकालने से सिर्फ 28 करोड़ की दूरी पर है। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि ये जल्दी ही अपना बजट कवर लेगी। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 68 करोड़ हो गया है।
फिल्म रांझणा का स्पिरिचुअल सीक्वल
आपको बता दें कि फिल्म तेरे इश्क में 2013 में आई फिल्म रांझणा का स्पिरिचुअल सीक्वल है। इसमें धनुष के साथ सोनम कपूर लीड रोल में थी। 95 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 64.67 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें... 2026 में 7 हीरो-विलेन के बीच होगी टक्कर, 3 एक्टर का पहली बार दिखेगा निगेटिव शेड