सार

दिग्गज गायक कुमार सानू ने एक दिन में सबसे ज़्यादा गाने रिकॉर्ड करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। 1993 में उन्होंने एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड किए थे। जानिए, कैसे उन्होंने यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज प्लेबैक सिंगर कुमार सानू 67 साल के हो गए हैं। 23 सितम्बर 1957 को उनका जन्म कोलकाता में हुआ था और उनका असली नाम केदारनाथ भट्टाचार्य है। कुमार सानू वह सिंगर हैं, जिनके नाम एक ही दिन में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने का विश्व कीर्तिमान है। खुद कुमार सानू ने एक बातचीत के दौरान यह खुलासा किया था। दरअसल, कुमार सानू इसी साल बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर सीजन 3' में बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट पहुंचे थे। मौक़ा था शो के स्पेशल सेगमेंट नमस्ते 90s' का, जिसमें सिर्फ 90 के दशक के गाने ही परफॉर्म किए गए थे।

दो कंटेस्टेंट का गाना सुन उनके कायल हुए कुमार सानू

इस स्पेशल एपिसोड के दौरान शो की दो कंटेस्टेंट उत्तर प्रदेश की ख़ुशी नागर और चंडीगढ़ की लैसेल राय ने 90 के दशक के दो खूबसूरत गाने 'तेरे दर पर सनम' और 'तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं' गाए, जिन्हें सुन कुमार सानू उनके कायल हो गए। कुमार सानू ने उनकी तारीफ़ करते हुए कहा, "ख़ुशी और लैसेल आप दोनों ने बहुत अच्छा गाया। यह बहुत खूबसूरत था और आपकी गायकी ने मेरे दिल को आनंद से भर दिया है, खासकर 'ऐ सनम' लाइन ने। यह अमेजिंग थी और आप लोगों ने एकदम सही गाया।" इस दौरान कुमार सानू ने यह भी कहा कि इन कंटेस्टेंट की गायकी उन्हें उस दौर में ले गई, जब वे यह गाना 'तेरे दर पर सनम चले आए' रिकॉर्ड कर रहे थे।

1993, वह साल, जब कुमार सानू ने एक दिन में 28 गाने रिकॉर्ड किए

बकौल कुमार सानू, "मुझे याद है कि तब 1993 के आसपास मैं 40 दिन के यूएस टूर पर जाने वाला था। उस वक्त ज्यादातर म्यूजिक डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स चाहते थे कि यूएस निकलने से पहले मैं अपनी सभी रिकॉर्डिंग पूरी करूं। इसलिए मैंने एक दिन सभी को स्टूडियो में बुलाया और सुबह से रात तक सभी गाने रिकॉर्ड कर डाले। सभी गाने मैंने एक दिन में रिकॉर्ड किए। इंडस्ट्री में सभी जानते हैं कि कुमार सानू सबसे फास्ट सिंगर है और चीजों को ज़ल्दी ही समझ लेता था। शायद यह मुझे आशीर्वाद मिला था, जिससे मैं वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सक्षम रहा। मुझे याद है कि मैंने 'सोचेंगे तुम्हे प्यार' सिर्फ 9 मिनट में गा लिया था और 'आंखों की गुस्ताखियां' में मुझे 20-21 मिनट लगे थे। आपकी समझ और व्यक्त करे की क्षमता मायने रखती है। मैं भगवान को धन्यवाद देता हूं , जो उन्होंने मुझे यह उपहार दिया।" बता दें कि एक दिन में ये 28 सॉन्ग्स गाने के लिए कुमार सानू का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

कुमार सानू ने हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी गाने गाए

कुमार सानू ने सिर्फ हिंदी ही नहीं देश की अन्य भाषाओं में भी गाने गाए हैं। वे अंग्रेजी, मराठी, असमी, भोजपुरी, गुजराती, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, पंजाबी, ओड़िया, छत्तीसगढ़ी, उर्दू, पाली और बंगाली में भी गीत गा चुके हैं। कुमार सानू ने इन सभी भाषाओं के 21 हजार से ज्यादा गाना गाए हैं। उन्हें 5 बार फिल्मफेयर का बेस्ट सिंगर अवॉर्ड मिला है। वे भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किए जा चुके हैं।

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान ने बेटे का नाम अबराम क्यों रखा, क्या होता है इसका मतलब?

कौन था वह फैन, जिसकी मौत की खबर सुन फूट-फूटकर रोये थे अक्षय कुमार!