कुमार सानू की एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें खाना नहीं मिलता था और बाहर जाने या मेकअप करने की भी इजाजत नहीं थी। इन खुलासों से फैंस हैरान हैं।
पॉपुलर सिंगर कुमार सानू की एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य ने उनके खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जब जान सानू पैदा होने वाले थे, तब वो उन्हें खाना भी नहीं देते थए। साथ ही उन्होंने कहा कि कुमार उन्हें पार्लर जाने या वैक्सिंग कराने की इजाजत भी नहीं देते थे। रीटा के इन खुलासे से सभी लोग हैरान रह गए।
रीटा भट्टाचार्य का शॉकिंग खुलासा
रीटा भट्टाचार्य ने कहा, 'वो मुझे मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान कोर्ट में घसीट ले गए। उस दौरान उनका एक अफेयर भी था, जिसका खुलासा आज हुआ और उन्होंने मुझे कोर्ट में घसीट लिया? मैं उस समय बहुत छोटी थी, मुझे ऐसा लगा जैसे मेरी पूरी दुनिया बिखर गई हो। इससे मेरा पूरा परिवार सदमे में था। उन्होंने एक साल पहले इतनी बड़ी पार्टी की थी और कहा था कि मैं उनकी सफलता का कारण हूं।' रीटा ने बताया कि उन्हें घर से बाहर निकलने, दोस्तों से मिलने, यहां तक कि मेकअप करने की भी इजाजत नहीं थी। उनकी एकमात्र साथी उनकी ननद थीं, और प्रेग्नेंसी के दौरान, कुमार सानू का परिवार कथित तौर पर रसोई में ताला लगा देता था और उन्हें खाना खाने की इजाजत भी नहीं मिलती थी।
ये भी पढ़ें..
क्या रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के 250 Cr के नए घर में है बहन रिद्धिमा की एक फ्लोर?
प्रेम नाम है मेरा...प्रेम चोपड़ा... कहानी विलेन के उस नापसंद डायलॉग की, जिसने उसे मशहूर कर दिया
रीटा भट्टाचार्य को कुमार सानू नहीं देते थे खाना
रीटा भट्टाचार्य ने आगे कहा, 'मुझे दिन के 100 रुपए देते थे और उन्होंने डॉक्टरों को भी मना कर दिया पैसे देने से। जब मैं बेबी फूड ऑर्डर करती थी, तो दुकानदार कहता था कि नहीं भेज सकता क्योंकि साहब ने मना किया है। जब जान पैदा होने वाला था, तो मुझे ठीक से खाना भी नहीं मिलता था और इस वजह से मैं हर समय बीमार महसूस करती थी।' आपको बता दें कुमार सानू ने साल 1980 में रीटा भट्टाचार्य से शादी की थी, जिनसे उनके तीन बच्चे हुए, लेकिन फिर उनका 1994 में तलाक हो गया। वहीं कुमार सानू का एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के साथ भी अफेयर था।
