मनोज मुंतसिर ने  कहा है कि कविराज  कुमार विश्वास अब टीआरपी के लिए किसी भी हद तक जा सकतेै हैं। वे गुमनामी में नहीं रह सकते हैं।  इसके साथ जो कुछ करते हैं वो बस आमदनी और कमाई करने के लिए करते हैं।  

Manoj Muntashir Kumar Vishwas TRP Controversy:  मशहूर गीतकार और कवि मनोज मुंतसिर और कवि कुमार विश्वास के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों एक दूसरे पर तंज कसते रहते हैं। अब आदिपुरुष के राइटर ने कुमार के हालिया बयान पर तीखा पलटवार किया है।

रिचा अनिरुद्ध के पॉडकास्ट पर मशहूर गीतकार मनोज मुंतसिर के हालिया बयान ने साहित्य जगत के साथ सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है। जब होस्ट ने बातों-बातों में मनोज से पूछा कि बीते दिनों आपके खिलाफ काफी कुछ कहा गया, फिर रिचा अनिरुध्द ने बकायदा नाम लेते हुए पूछा कवि कुमार विश्वास ने आपके बारे में जो कुछ कहा है, उसका आप क्या जवाब देने चाहेंगे। इस पर मुंतसिर ने बिनी किसी झिझक के बड़ी साफगोई से कहा, "कुमार विश्वास टीआरपी हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।"

कुमार विश्वास आखिर क्यों बना रहे मनोज मुंतसिर को निशाना

मनोज मुंतसिर ने यह भी जोड़ा कि उन्हें लगता है पॉप्युलैरिटी की होड़ में कई बार ऐसी नादानियां लोग कर जाते हैं। इससे बेवजह विवाद को जन्म देते हैं, वो हमारे बड़े भाई हैं, लेकिन इस मामले में कोई अपवाद नहीं हैं। अनिरुद्ध ने इस विवादित स्टेटमेंट पर मनोज को कुरदने की कोशिश की, हालांकि मुंतसिर ने साफ कर दिया कि यह उनका पर्सनल एक्सपीरिएंस वे भी करते हैं बस टीआरपी के लिए करते है। इससे उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें- 
पापा KISS करते देखेंगे तो? इस एक्ट्रेस ने छोड़ी कई फिल्में, अब पेरेंटस की बात सुन चौंकी

मनोज मुंतसिर ने कहा, मौजूदा दौर में, सेलेब्रिटी टीआरपी के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। कुमार विश्वास इससे अलग नहीं हैं। टीवी हो, सोशल मीडिया या साहित्यिक मंच वे दर्शकों का अटेंशन पाने के लिए अक्सर साथियो पर ऐसे हमले करते रहते हैं। 

बता दें कि ये विवाद तब शुरु हुआ जब कुमार विश्वास ने आदिपुरुष मूवी की रिलीज के बाद कहा था, 'इन लोगों ने श्रारीम पर मूवी बनाई। कितने मूर्ख हैं ये लोग, हनुमान जी से कैसी भाषा बुलवा दी और इसके बाद कुतर्क कर रहे हैं कि वे भगवान थोड़ी थे, भक्‍त थे।'

सोशल मीडिया यूजर्स की डिफरेंट राय

इस बयान के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। कुमार विश्वास के फैंस ने मनोज मुंतसिर की इन कमेंट को 'Inappropriate' and 'disrespectful' बताया है। कई यूज़र्स ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, “मनोज जी को इतने बड़े मंच पर इस तरह पर्सनल कमेंट नहीं करने चाहिए थी।” वहीं, कुछ लोग मनोज का सपोर्ट भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

Aneet Padda ने LFW पर किया पहली बार रैंप वॉक, ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन