- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Mastiii 4 के कलाकारों को मिली कितनी फीस, 3 को तो मेकर्स ने लाखों में निपटाया
Mastiii 4 के कलाकारों को मिली कितनी फीस, 3 को तो मेकर्स ने लाखों में निपटाया
डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फिल्म मस्ती 4 शुक्रवार को रिलीज हुई। ये मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी किश्त है। मूवी में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और अफताब शिवदासानी लीड रोल में है। फिल्म रिलीज के मौके पर आपको इसकी स्टार कास्ट की फीस के बारे में बता रहे हैं।

फिल्म मस्ती 4 की स्टार कास्ट की फीस
फिल्म मस्ती 4 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कैसे रिस्पॉन्स मिला, ये तो कलेक्शन का आंकड़ा आने के बाद पता चलेगा। उससे पहले जानते हैं मूवी में काम करने वाले कलाकारों की फीस के बारे में…
रितेश देशमुख
फिल्म मस्ती 4 में रितेश देशमुख लीड रोल प्ले कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में काम करने उन्हें 5-6 करोड़ रुपए फीस मिली है।
ये भी पढ़ें... लगभग मर ही गया था..' विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया शूटिंग के दौरान का डरावना किस्सा
विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय भी मस्ती 4 में लीड रोल में हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म में काम करने विवेक को 4-5 करोड़ रुपए फीस मिली है।
आफताब शिवदासानी
लंबे समय बाद आफताब शिवदासानी किसी फिल्म में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मस्ती 4 में काम करने उन्होंने 3-4 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है।
अरशद वारसी
जॉली एलएलबी 3 से धमाका करने के बाद अरशद वारसी अब मस्ती 4 में नजर आएंगे। इस फिल्म में काम करने उन्होंने 2 करोड़ रुपए फीस वसूल की है।
तुषार कपूर
तुषार कपूर भी मस्ती 4 का हिस्सा है। तुषार लंबे समय से किसी भी हिट मूवी का हिस्सा नहीं रहे हैं। बता दें कि मस्ती 4 में काम करने उन्हें 1.5 करोड़ रुपए फीस मिली है।
रूही सिंह
फिल्म मस्ती 4 में रूही सिंह भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में काम करने उन्हें 40-50 लाख रुपए फीस मिली है।
एलनाज नौरोजी
मस्ती 4 की लीड एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी को फिल्म में करने 30-40 लाख रुपए फीस मिली है। एलनाज काफी समय से फिल्मों में एक्टिव हैं।
नतालिया जानोसजेक
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट रही नतालिया जानोसजेक भी फिल्म मस्ती 4 में नजर आ रही हैं। इस मूवी में काम करने उन्होंने 25-35 लाख रुपए फीस वसूली है।
ये भी पढ़ें... Mastiii 4 का मजेदार टीजर, विवेक-रितेश-आफताब के साथ दिखीं बिग बॉस 19 की ये हसीना