सार
एंटरटेनमेंट डेस्क.फिल्म इंडस्ट्री में कई लड़कियां हीरोइन बनने आती है और कईयों को अच्छा मुकाम भी हासिल होता है। नाम-पैसा-शोहरत कमाने के बाद भी कुछ एक्ट्रेसेस अचानक इंडस्ट्री से गायब भी हो जाती हैं, जिनका सालों-साल बाद भी नहीं चल पाता कि वो क्या कर रही हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri), जो फिल्मों में काम करते-करते अचानक ऐसे गुम हुई कि इनके बारे में किसी को सालों तक पता नहीं चला कि वे कहां हैं। बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम करने वाली मीनाक्षी 61 साल की हो गईं है। 16 नवंबर 1963 को धनबाद में जन्मी मीनाक्षी ने 1983 में सुपरफ्लॉप फिल्म पेंटर बाबू से एक्टिंग फील्ड में कदम रखा था। हालांकि, इसी साल आई फिल्म हीरो ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई थी। इस फिल्म के बाद देखते ही देखते मीनाक्षी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई थीं। हालांकि, उन्हें एक ऐसा प्रपोजल मिला था, जिससे वे इतनी डर गईं थीं कि इंडस्ट्री ही छोड़कर चली गईं।
क्या हुआ था मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ
आपको बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि ने बॉलीवुड के हर बड़े स्टार और डायरेक्टर के साथ काम किया। वैसे, तो इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स के साथ उनके लव अफेयर की अफवाहें उड़ी, लेकिन डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ उनके प्यार के चर्चे बी टाउन की सुर्खियां बने। मीनाक्षी और संतोषी ने कई फिल्में साथ में की। ऐसा क्यों था, इसके पीछे की वजह तब सामने आई जब संतोषी ने मीनाक्षी को शादी के लिए प्रपोज किया। ये बात और है कि मीनाक्षी ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया था। बताया जाता है कि संतोषी ने मीनाक्षी को फिल्म दामिनी की शूटिंग के दौरान प्रपोज किया था। डायरेक्टर के प्रपोजल के बाद मीनाक्षी काफी घबरा गई थीं। उन्होंने कुछ और फिल्में की और आखिरकार इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया। उनकी आखिरी फिल्म 1996 में घातक रिलीज हुई थी, इसके पहले ही उन्होंने बॉलीवुड के साथ देश ही छोड़ दिया था।
कुमार सानू को मीनाक्षी शेषाद्रि से एकतरफा प्यार
आपको बता दें कि सिंगर कुमार सानू को भी मीनाक्षी शेषाद्रि से प्यार हो गया था। हालांकि, ये प्यार एकतरफा ही था। कहा जाता है कि फिल्म जुर्म में कुमार सानू ने जब कोई बात बिगड़ जाए.. गाना गाया था। फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान कुमार सानू की मुलाकात मीनाक्षी से हुई थी। मीनाक्षी को देखते ही वे अपना दिल हार बैठे थे। हालांकि, ये रिश्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा, क्योंकि मीनाक्षी को कुमार से प्यार नहीं था। बताया जाता है कि इंडस्ट्री छोड़ने के बाद मीनाक्षी ने आनन-फानन में बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर ली थी।
17 साल की उम्र में मिस इंडिया बनी थी मीनाक्षी शेषाद्रि
मीनाक्षी शेषाद्रि ने महज 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था। मिस इंडिया बनने के बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने की सोची। उन्हें मनोज कुमार द्वारा प्रोड्यूस फिल्म पेंटर बाबू ऑफर हुई, जिसमें मनोज के भाई राजीव गोस्वामी लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म डिजास्टर रही, लेकिन मीनाक्षी की किस्मत खुल गई। उन्हें सुभाष घई की फिल्म हीरो मिली, जिसने उन्हें स्टार बना दिया। इसके बाद उन्हें एक के बाद फिल्में ऑफर होने लगी। वे आंधी-तूफान (1985), मेरी जंग (1985), स्वाति (1986), दिलवाला (1986), डकैत (1987), इनाम दस हजार (1987), परिवार (1987), शहंशाह (1988), महादेव (1989) , आवारगी (1990), जुर्म (1990), घायल (1990), घर हो तो ऐसा (1990), दामिनी (1993), घातक (1996) जैसी फिल्मों में नजर आईं।
डांस क्लासेस चलाती है मीनाक्षी शेषाद्रि
1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी करने के बाद मीनाक्षी ने फिल्मों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने न्यूयॉर्क में शादी की और वे पति-बच्चों के साथ टेक्सास में रहने लगी। यहां वे भरतनाट्यम, कथक और ओडिसी डांस क्लासेस चलाती हैं। वह कैलिफोर्निया में अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन (AAPI) सम्मेलन सहित कई चैरिटी प्रोग्राम्स के लिए फंड रेज करने अपने स्टूडेंट के साथ परफॉर्म भी करती हैं।
ये भी पढ़ें...
महारानी सी है करीना कपूर की Lifestyle, करोड़ों का घर-गाड़ी-तगड़ी कमाई
90s की 10 हसीनाएं बिना मेकअप दिखती हैं ऐसी, NO. 5 को देख लगेगा झटका