- Home
- Entertainment
- Bollywood
- आग में छलांग, धर्म में फंसा पेंच, एकदम फिल्मी है Nargis, Sunil Dutt की लव स्टोरी
आग में छलांग, धर्म में फंसा पेंच, एकदम फिल्मी है Nargis, Sunil Dutt की लव स्टोरी
नरगिस और सुनील दत्त की प्रेम कहानी 'मदर इंडिया' के सेट पर शुरू हुई, जब सुनील दत्त ने नरगिस को आग से बचाया। धर्म अलग होने के बावजूद, उन्होंने सभी मुश्किलों का सामना किया और शादी की।

संजय दत्त की मां और वेटरन एक्ट्रेस नरगिस दत्त की 1 जून को 96 वी वर्थ एनीवर्सरी है। उनका जन्म साल 1929 में कोलकाता में हुआ था।
संजय दत्त की रॉकी मूवी की रिलीज से ठीक पहले 3 मई 1981 को उनका निधन हो गया। इसका उनके पति सुनील दत्त को गहरा सदमा लगा था। वे अपनी पत्नी से बेपनाह मोहब्बत करते थे। दोनों की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है।
सुनील दत्त और नर्गिस ने साल 1957 में रिलीज 'मदर इंडिया' में मां-बेटे का किरदार अदा किया था। इस फिल्म के सेट पर हुई एक घटना ने दोनों को करीब ला दिया।
"मदर इंडिया" फिल्म के सीन में आग लगने की घटना की शूटिंग की जा रही थी। नरगिस पर फिल्माए जा रहे सीन में वे वाकई आग के शोलों के बीच घिर गईं थीं। सेट पर मौजूद सुनील दत्त ने अपनी परवाह ना करते हुए जान पर खेलकर नरगिस को बचा लिया था । वे खुद आग में बुरी तरह से झुलस गए थे।
सुनील दत्त इसके बाद काफी दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे। इस दौरान नरगिस ने उनकी देखभाल की। कहा जाता है यहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई।
संजू फिल्म और आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनील दत्त हिंदू थे, वहीं नरगिस मुस्लिम, दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन उस समय मुंबई का एक डॉन इस शादी के खिलाफ था।
सुनील दत्त जान की परवाह ना करते हुए खुद डॉन के पास पहुंच गए थे। उन्होंने कहा वे नरगिस को दिल से चाहते हैं। उससे ही शादी करेंगे। यदि आपको मुझे गोली मारनी है तो अभी मार दीजिए। इसके बाद डॉन ने उन्हें गले लगा लिया था। दोनों ने साल 1958 में शादी कर ली थी।