सार

Nitesh Tiwari To Make Indias Biggest Film Ramayana: अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी एक बार फिर मैदान में उतर आए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह रामायण बना रहे हैं, जिसे इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने रामायण (Ramayana) बनाने की मेगा प्लानिंग की है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे भारत की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है। रामायण को मेकर्स मेगा सेट, बिग स्टार कास्ट और वीएफएक्स की ऑस्कर विनिंग कंपनी के साथ बनाया जाएगा। प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने ​​भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक का निर्माण करने के लिए कमर कस ली है। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह महाकाव्य एक एपिक माइथोलॉजिकल ड्रामा होने जा रहा है, जिसे भारतीय सिनेमा में अभी तक नहीं बनाया गया।

सबसे बड़ी फिल्म रामायण

कहा जा रहा है कि रामायण को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा, जिसमें ऐसे हाई ऑक्टेन विज़ुअल्स होंगे जो पहले कभी नहीं देखे होंगे। इस फिल्म को अत्याधुनिक उपकरणों, तकनीकों प्रभावों के साथ बनाया जाएगा। दुनियाभर के एक्सपर्ट की सबसे बड़ी टीम के साथ डायरेक्टर नितेश तिवारी काम कर रहे हैं। रामायण की दुनिया बनाने के लिए एक भव्य वीएफएक्स टीम, सबसे बड़ी कास्ट और मेगा सेट को तैयार करने की प्लानिंग हो रही है। बता दें कि रामायण में वीएफएक्स पर खास फोकस किया जाएगा और इसके लिए मेकर्स ने 7 बार ऑस्‍कर जीत चुकी कंपनी डबल निगेटिव को चुना गया है। नमित मल्होत्रा की इसी कंपनी ने ड्यून, इंटरस्‍टेलर और ब्रह्मास्‍त्र जैसी फिल्मों के लिए वीएफएक्स डिजाइन किए थे। बता दें कि उनकी कंपनी को एक्‍स मशीना, ब्‍लेड रनर 2049, ड्यून, टेनेट, इंस्‍पेशन, इंटरस्‍टेलर और फर्स्‍ट मैन के लिए वीएफएक्स डिजाइन करने ऑस्कर मिल चुका है।

रामायण को लेकर तैयारियां जोरों पर

रामायण से जुडे़ एक सूत्र का कहना है- "रामायण भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने जा रही है। नितेश तिवारी जो देश के बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक हैं, फिल्म पर जोरों से काम कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लीड रोल के चुना गया है। दोनों ही स्टार्स को कई बार नितेश तिवारी के ऑफिस के बाहर देखा जा चुका है। हालांकि, अभी दोनों के नामों की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई हैं। बता दें कि फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।

 

ये भी पढ़ें...

इन 2 ट्रिक्स से करीना कपूर की ननद ने पाया स्लिम फीगर, आप भी लें TIPS

सुशांत सिंह राजपूत की वो फिल्में जो कभी नहीं होगी पूरी, 1 मूवी थी खास

Family Trip: पति संग रोमांटिक प्रियंका चोपड़ा, मस्ती करती दिखीं बेटी