सार

Amitabh Bachchan Deep Fake Video.सेशन कोर्ट ने अमिताभ बच्चन के अश्लील और आपत्तिजनक संवादों का उपयोग कर डीपफेक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाले आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। अदालत ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए फैसला लिया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में आई फिल्म कल्कि 2898 एडी में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, बिग बी का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि इसके पीछे उत्तराखंड स्थित एक आयुर्वेद कंपनी के मालिक का हाथ है। शख्स ने यौन स्वास्थ्य से संबंधित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बिग बी का डीपफेक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामला दर्ज होने के बाद शख्स ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। ये शख्स, जिसका नाम अभिजीत पाटिल की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका मुंबई सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी है।

इसलिए अपलोड किया था बिग बी का डीपफेक वीडियो

रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी ने कथित तौर पर यौन स्वास्थ्य से संबंधित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अमिताभ बच्चन का अश्लील डीपफेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। फिर खुद के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अभिजीत पाटिल ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ आरोप झूठे और मनगढ़ंत है और उन्होंने कोई अपराध नहीं किया। वहीं, पुलिस ने उनकी याचिका का विरोध करते हुए कहा कि साइबर अपराधी सोचते हैं कि वे किसी भी सेलिब्रिटी की पहचान चुराकर फर्जी वीडियो बनाएंगे और उन्हें आसानी से जमानत मिल जाएगी। अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि इससे उनका हौसला बढ़ रहा था। विशेष लोक अभियोजक इकबाल सोलकर ने कहा- अगर आरोपी को गिरफ्तारी से सुरक्षा मिली तो जांच में बाधा आएगी। अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि इस वीडियो ने दुनियाभर में बिग बी की इमेज को नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद न्यायाधीश ने पाटिल की याचिका खारिज कर दी।

बिग बी की टीम ने की थी शिकायत

आपको बता दें कि बिग बी की कानूनी टीम ने कई डीपफेक वीडियो सामने आने के बाद 4 मई को मुंबई साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्हें अश्लील भाषा का यूज करते हुए अभिजीत पाटिल की कंपनी के प्रोडेक्ट्स का प्रमोशन करते हुए दिखाया गया था। वहीं, बात बिग बी के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। फिल्म ने अभी तक इंडिया में 536.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, फिल्म ने हिंदी भाषा में 228.9 करोड़ कमा लिए हैं।

ये भी पढ़ें...

जाह्नवी V/S अनन्या, किस पर रही AR की मेहंदी में सबकी नजर, कौन लगा कमाल

घमंड ने बर्बाद कर दिया था इस एक्टर का सबकुछ, करियर में दी बस 2 HIT