नीता अंबानी के NMACC में सितारों का मेला, 57 की माधुरी दीक्षित पर टिकीं निगाहेंमुकेश और नीता अंबानी के एनएमएसीसी आर्ट्स कैफे के प्रीव्यू नाइट में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा। माधुरी दीक्षित ने अपनी खूबसूरती से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। शाहरुख, कैटरीना, शाहिद सहित कई सितारे मौजूद रहे।