कौन है पाक एक्ट्रेस Hania Aamir, दिलजीत दोसांझ की मूवी से हुई बाहर?
पहलगाम हमले के बाद दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को हटाए जाने की खबरें। आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी। क्या वाकई में हानिया का बॉलीवुड डेब्यू रुक गया?

पहलगाम हमले ( Pahalgam attack ) के बाद दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर को आउट किए जाने की खबर है। हालांकि अभी तक ऑफीशियल इंर्फोमेशन शेयर नहीं की गई है।
सोशल मीडिया पर ये खबरें वायरल है कि हानिया आमिर, जो कथित तौर पर दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 से भारतीय फ़िल्मों में डेब्यू करने वाली थीं, उन्हें फ़िल्म से हटा दिया गया है।
बीते साल 2024 में अक्टूबर में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने लंदन कॉन्सर्ट के दौरान पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया का मंच पर वेलकम किया था।
दिलजीत ने हानिया के लिए अपना फेमस ट्रैक लवर भी गाया था। इसके बाद आमिर के फैंस भी एक्साइटेड हो गए थे। वहीं हाल ही में मीडिया में ये खबरें सुर्खियां बनी थी कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया और दिलजीत सरदार जी 3 के लिए साथ आ रहे हैं।
हाल ही में पाक एक्टर फवाद खान की अबीर गुलाल को भारत में बैन करने की मांग उठी है। वहीं इसके बाद हानिया आमिर को भी बड़ा झटका लगा है।
मीडिया की हालिया रिपोर्टस के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले के बाद हानिया आमिर को रिप्लेस किया जा सकता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

