सार

पलक तिवारी अपनी नई मूवी 'भूतनी' के प्रमोशन में जुटी हैं। शॉर्ट ड्रेस में उनका बिंदास लुक छाया हुआ है। मूवी 18 अप्रैल को रिलीज होगी।

Palak Tiwari Bhootni Movie Promotion : पलक तिवारी अपनी अपकमिंग मूवी भूतनी के प्रमोशन में जोरशोर से जुटी हुई हैं। एक्शन-हॉरर-कॉमेडी मूवी में संजय दत्त, सनी सिंह और मौनी रॉय ने अहम किरदार निभाए हैं। 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली इस मूवी को लेकर पलक तिवारी बेहद एक्साइटेड हैं। वे हर जगह कुछ खुद को डिफरेंट तरीके से पेश कर रही हैं।

संजय दत्त स्टारर भूतनी 18 अप्रैल को होगी रिलीज 
शुक्रवार को भूतनी मूवी के एक प्रमोशनल इवेंट में पलक तिवारी नजर आईं। उन्होंन शॉर्ट व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग लॉन्ग व्हाइट हील्स पहनी थीं। उनकी इस सैडिंल ने लोगों का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पलक तिवारी फुल कॉन्फीडेंस से सड़क पर चलती रैंप वॉक जैसा करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने पैपराज़ी को शानदार पोज़ दिए हैं।

पलक तिवारी ने शॉर्ट ड्रेस में दिखाया बिंदास लुक

श्वेता तिवारी की बेटी शॉर्ट व्हाइट ड्रेस और स्लीक व्हाइट हील्स में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपने बालों को खुला छोड़कर, कंधों को कवर कर लहराते हुई जुल्फों में पलक ने शानदार वाइब्स दिखाईं।  अपनी नई मूवी को लिए एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड दिखाई दी। जैसे पैपराजी ने कैमरा के शटर खोले, पलक तिवारी एक्शन में आ गईं। 

 

View post on Instagram
 

 

भूतनी की स्टार कास्ट 

पलक तिवारी अपनी आने वाली फिल्म द भूतनी के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। यह एक एक्शन-हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें संजय दत्त, सनी सिंह और मौनी रॉय भी हैं। 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर चर्चा बढ़ रही है और पलक के स्टाइलिश प्रमोशनल अपीयरेंस पर भी सबकी नजर है।