Adipurush Trailer Twitter Reaction: सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च किया गया। सामने आया ट्रेलर इतना धमाकेदार है कि आते ही यह सोशल मीडिया पर छा गया। ट्रेलर की हर कोई तारीफ कर रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के ट्रेलर का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मुंबई में मंगलवार को फिल्म की स्टारकास्ट की मौजूदगी में ट्रेलर लॉन्च किया गया। सामने आए ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। फिल्म में प्रभास-कृति के अलावा सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त नागे लीड रोल में हैं। आपको बता दें कि जब अक्टूबर 2022 में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था तो इसकी जमकर आलोचना हुई थी। लोगों ने इसके VFX को देखकर इसे फिल्म की जगह एनिमेटेड कार्टून फिल्म तक बता दिया था। इसके बाद इसके VFX पर दोबारा काम किया गया। ट्रेलर को देखकर मेकर्स की मेहनत नजर आ रही है।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

फिल्म Adipurush को लेकर रिएक्शन

कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर देखने पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। लोगों ने ट्विटर पर फिल्म को लेकर अपनी राय रखी है। एक ने लिखा है, बेहतरीन ट्रेलर, डायलॉग्स शानदार, ट्रेलर में टीजर से अच्छा वीएफएक्स है। एक अन्य ने लिखा- बिग स्क्रीन पर नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस होने वाला है। एक ने लिखा- बहुत-बहुत-बहुत बेहतर है टीजर से, प्रभास कमबैक फील #AdipurushTrailer. एक ने लिखा- एक्सीलेंट ट्रेलर और धमाकेदार डायलॉग्स। एक ने तारीफ करते हुए लिखा- राम का हनुमान से मिलाप वाला शॉर्ट शानदार है। एक ने लिखा- आदिपुरुष का ट्रेलर सुपर है, बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ पक्के। एक बोला- फिल्म का हर शॉर्ट और डायलॉग्स शानदार हैं।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

16 जून को रिलीज होगी प्रभास की Adipurush

डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म Adipurush इस साल 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस फिल्म को टी-सीरीज के साथ अन्य भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास ने श्रीराम, कृति सेनन ने सीता माता, सनी सिंह ने लक्ष्मण, देवदत्त नागे ने हनुमान और सैफ अली खान ने लंकेश का रोल प्ले किया है।

ये भी पढ़ें...

Adipurush Trailer: ''जानकी में मेरे प्राण बसते हैं, लेकिन मर्यादा मुझे प्राणों से भी अधिक प्रिय है''...प्रभास की आदिपुरुष के 10 सुपरहिट डायलॉग

कौन से हैं वो 7 सीन जो प्रभास की Adipurush के लीक ट्रेलर में आए नजर

क्या Adipurush का लीक ट्रेलर होगा रिलीज या मेकर्स खेलेंगे दूसरा दांव

Flop प्रभास की Adipurush की जानें वो 10 गलतियां, जिन पर मचा था कोहराम