सार

प्रियंका चोपड़ा हुईं एक अमरूद बेचने वाली महिला से इंस्पायर। महिला ने दान लेने से इनकार कर दिया, जिससे प्रियंका को मिली प्रेरणा। जानिए पूरी कहानी!

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस समय निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वो पिछले कुछ दिनों से ओडिशा में कैसे शूट रह रही हैं। हालांकि, विशाखापत्तनम एयरपोर्ट के रास्ते में एक छोटी सी घटना ने उन्हें 'बहुत प्रेरित' किया, और उन्होंने इसे अपने फैंस के साथ शेयर किया।

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर क यह इंस्पायरिंग स्टोरी

प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मैं ये अक्सर नहीं करती हूं, लेकिन आज मैं बहुत इंस्पायर हुई। मैं मुंबई जाने के रास्ते में विशाखापट्टनम हवाई अड्डे की ओर जा रही थी, तो मैंने एक महिला को अमरूद बेचते हुए देखा। मुझे कच्चे अमरूद पसंद हैं, तो मैं रुकी और मैंने पूछा कि अमरूद कैसे दिए, तो उन्होंने कहा 150 रुपए के, तो मैंने उसे 200 रुपए दिए। वो मुझे चेंज पैसे देने की कोशिश कर रही थी। इस पर मैंने कहा कि आप इसे रख लो। जाहिर है कि वो अमरूद बेचकर अपना गुजारा करती थी। वो थोड़ी देर के लिए चली गई, लेकिन रेड लाइट के ग्रीन होने से पहले वो वापस आई और फिर उसने मुझे दो और अमरूद दिए। वो एक वर्किंग वुमेन थी, उसे दान नहीं चाहिए था। ये बात मुझे बहुत इंस्पायर कर गई।' इसके साथ ही उन्होंने कई और फोटोज शेयर की, जिसमें वो मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं।

View post on Instagram
 

 

प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा पिछली बार हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' में बतौर एक्ट्रेस नजर आई थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में हॉलीवुड की 'हेड्स ऑफ स्टेट', 'द ब्लफ' और तेलुगु सिनेमा की SSMB29 शामिल हैं। अभी तक इन फिल्मों की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। प्रियंका इस समय राजामौली की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है। यह तेलुगू फिल्म है।