Maalik X Review: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर 'मालिक' के ट्विटर रिव्यू आ गए हैं। फिल्म में राजकुमार के अभिनय की तारीफ हो रही है, जबकि कहानी को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

Maalik X Review: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई, 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया था, तब से लोग इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म देखने के बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर कैसे रिव्यू दिए हैं।

X पर लोगों ने दिए मालिक को ऐसे रिव्यू..

जहां एक यूजर ने राजकुमार की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा, ‘#MaalikReview: यह एक शानदार और एंटरटेनिंग फिल्म है। इसमें राजकुमार राव मालिक के रूप में कमाल कर रहे हैं। उनकी एक्टिंग वाकई कमाल की है। वहीं इसमें मानुषी खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने बेहतरीन काम किया है। फिल्म का पहला पार्ट धमाकेदार है, लेकिन दूसरा पार्ट थोड़ा कमजोर है। सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर्स ने भी फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं। इस फिल्म को मैं 5 में से 3 स्टार देता हूं।’

Scroll to load tweet…

दूसरे ने लिखा, ‘मालिक का पहला रिव्यू आ गया। यह फिल्म वास्तव में अच्छी है और इसमें राजकुमार राव का अभिनय बेहतरीन है। उन्होंने एक गैंगस्टर का किरदार निभाया है, जिसमें वो पूरा रम गए। मानुषी छिल्लर भी अच्छी लगी हैं। इस फिल्म को देखना चाहिए।’

Scroll to load tweet…

तीसरे ने लिखा, ‘किसान के बेटे से लेकर खूंखार माफिया सरगना तक फिल्म मालिक 1990 के दशक के इलाहाबाद की एक रोमांचक यात्रा है, जिसमें राजकुमार राव का जबरदस्त किरदार है। कहानी भले ही अनुमानित हो, लेकिन राजकुमार ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म को एक अलग ही लेवल पर ला देते हैं। आप इस फिल्म को उनके लिए जरूर देखें।’

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

राजकुमार ने गैंगस्टर के रूप में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। डायरेक्टर पुलकीत की फिल्म मालिक एक गैंगस्टर ड्रामा और जबरदस्त एक्शन फिल्म है। इसकी कहानी इलाहाबाद में सेट है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर, मेधा शंकर, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अंशुमान पुष्कर और स्वानंद किरकिरे और प्रसेनजित चटर्जी जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं।