सार

राखी सावंत के पूर्व पति आदील दुर्रानी ने हाल ही में बेंगलुरु में सोमी खान से शादी की। इधर, राखी के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी है। उन्होंने उन पर उनका पोर्न और प्राइवेट वीडियो ऑनलाइन लीक करने का आरोप लगाया है। मामले में राखी सावंत ने अग्रिम जमानत मांगी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पूर्व पति आदिल दुर्रानी का आपत्तिजनक वीडियो लीक करने के मामले में राखी सावंत के मुसीबतें बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (22 अप्रैल) इस मामले में अहम् फैसला सुनाया। कोर्ट ने राखी सावंत की राहत वाली याचिका खारिज करते हुए उन्हें 4 हफ्ते के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया है। अगर राखी सावंत ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। जाहिरतौर पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद फिलहाल दुबई में चिल कर रहीं राखी सावंत को भारत लौटना होगा।

राखी सावंत ने मांगी थी अग्रिम जमानत

दरअसल, राखी सावंत ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाकर अग्रिम जमानत मांगी थी, ताकि वे गिरफ्तारी से बच सकें। कोर्ट ने राखी की याचिका पर सुनवाई की और उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने अपने फैसले में का कि राखी सावंत 4 हफ्ते के अंदर लोअर कोर्ट में उपस्थित हों। इससे पहले इस मामले में राखी सावंत की अग्रिम जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट से भी खारिज की जा चुकी है।

क्या है राखी सावंत-आदिल दुर्रानी का यह पूरा मामला?

आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत के खिलाफ एक केस फाइल किया। इसमें उन्होंने दावा किया है कि राखी ने उनके पोर्नोग्राफिक और प्राइवेट वीडियो ऑनलाइन शेयर किए हैं। आदिल ने अपनी FIR में यह दावा भी किया कि उन्होंने टीवी पर एक टॉक शो के दौरान राखी को इजाजत नहीं दी थी कि वे उनका वीडियो वहां चला सकें। IPC के सेक्शन 500 और 34 के तहत मानहानि और आपराधिक इरादे में संलिप्तता का केस दर्ज किया गया है। दूसरी ओर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 67A के तहत इस तरह की सामग्री का प्रकाशन भी प्रतिबंधित है। अब देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राखी गिरफ्तार होती हैं या किसी तरह बच निकलती हैं।

क्या है राखी सावंत की टीम का कहना

राखी सावंत की टीम का कहना है कि जिस वीडियो को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है, उसमें सेक्शुअल मटेरियल को स्पॉट करना मुश्किल है। उनका कहना है कि यह क्लिप लो क्वालिटी की है और 5 साल पुरानी है। राखी ने पूछताछ से बचने के लिए दावा किया है कि वे मेडिकल प्रॉब्लम से गुजर रही हैं और उन्हें सर्जरी की जरूरत है। आदिल की ओर से यह कानूनी लड़ाई सुहैल शरीफ और हाजी सैफ शेख लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक राखी सावंत घटना से जुड़ा सेल फोन जांच अधिकारियों को नहीं सौंप देतीं, तब तक उनकी जमानत याचिका के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। आदिल की टीम चाहती है कि उनके मुवक्किल की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए विवादित वीडियो हटा दिया जाए।

और पढ़ें…

तीन बार हनुमान बन चुका ये मुस्लिम एक्टर, खुद को मानता है बजरंगबली भक्त

रवीना टंडन के आते ही कट गया था रोल, 'मोहरा' की एक्ट्रेस का छलका दर्द