- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Rakul Preet-Jackky Bhagnani इस दिन और यहां करेंगे ईको फ्रेंडली वेडिंग, शादी की FULL DETAILS
Rakul Preet-Jackky Bhagnani इस दिन और यहां करेंगे ईको फ्रेंडली वेडिंग, शादी की FULL DETAILS
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में एक और कपल शादी करने जा रहे हैं। बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इसी महीने की 21 तारीख को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उनकी शादी से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है।

बी टाउन में इस वक्त रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के चर्चा हो रहे हैं। कपल की शादी को लेकर नई अपडेट सामने आई है।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का कार्ड भी हाल में सामने आया है, जिससे पता चलता है कि कपल बीच वेडिंग करने जा रहे हैं।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में सभी मेहमानों को ई-इन्वाइट भेजे गए हैं। कपल ने किसी को भी फिजिकल इनविटेशन नहीं भेजा।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में ईको फ्रेंडली वेडिंग करेंगे। इस शादी में घरवालों के अलावा करीबी दोस्ती ही शामिल होंगे।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो पर्यावरण का ध्यान रखते हुए कहा जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में न तो आतिशबाजी होगी और ना ही पटाखे फोड़े जाएंगे।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बाद पौधे लगाएंगे। यह कदम उन्होंने पर्यावरण को देखते हुए उठाया है।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के प्री वेडिंग 19 फरवरी से शुरू होंगे। खबरों की मानें तो रकुल और जैकी अपनी शादी में सब्यसाची क्रिएशन या मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर आउटफिट कैरी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें...
ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन का वो KISS जिसने कर दिया था कांड, मचा था बवाल
2024 की 10 सबसे पॉपुलर हसीनाएं, 9वें नंबर वाली तो बॉलीवुड से ही गायब
कौन है 38 की एक्ट्रेस जिसने निक्कर खसकाकर दिखाया टैटू, हो गया कांड
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।