डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अपनी फिल्म 'रामायण' की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में शुरू कर दी है। फिल्म के लिए यहां अयोध्या के राज महल का सेट तैयार किया गया है।फिलहाल, राम और लक्ष्मण के बचपन के पोर्शन को फिल्माया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो लीक हुए हैं, जो सोशल मीडीया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। कुछ वायरल तस्वीरें में 'रामायण' में महाराज दशरथ का रोल कर रहे अरुण गोविल और उनकी पत्नी कैकेयो का रोल कर रहीं लारा दत्ता की झलक देखी जा सकती है। दशरथ का रोल करने के लिए अरुण गोविल के चेहरे पर बड़ी सी दाढ़ी दिखाई दे रही है और उन्होंने सिर पर मुकुट पहना हुआ है। वहीं लारा दत्ता पर्पल कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी भी पहन रखी है।

Scroll to load tweet…

'रामायण' के सेट पर ये कलाकार भी नज़र आए

'रामायण' के सेट की वायरल तस्वीरों में सिर्फ अरुण गोविल और लारा दत्ता ही नहीं, कुछ अन्य कलाकार भी नज़र आ रहे हैं। मसलन, लारा दत्ता के साथ एक्ट्रेस शीबा चड्ढा दिखाई दे रही हैं। उन्होंने मैरून कलर का आउटफिट पहन रखा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इस फिल्म में मंथरा का रोल कर रही हैं। उनके अलावा अरुण गोविल के साथ राजकुमार की गेटअप में दो बच्चे नज़र आ रहे हैं और माना रहा है कि ये दोनों बच्चे इस मोस्ट अवैटेड फिल्म में भगवान और लक्ष्मण के बचपन का रोल निभा रहे हैं। डायरेक्टर नितेश तिवारी 'रामायण' के सेट पर नज़र आ रहे हैं। वहीं, फिल्म के लिए बनाया गया अयोध्या के महल का भव्य सेट भी देखा जा सकता है। महल में अरुण गोविल और लारा दत्ता को घूमते और एक-दूसरे से बात करते नज़र आ रहे हैं।

Scroll to load tweet…

इंटरनेट यूजर्स 'रामायण' के सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर इनकी तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "बहुत खूब!नितेश कुमार तिवारी की रामायण की क्लास ऐसी नज़र आती है। अरुण गोविल सर, जिन्हें रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम के रोल के लिए जाना जाता है, वे इस फिल्म में राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे हैं। 'रामायण' के सेट की तस्वीरें कॉस्टयूम और सेट डिजाइन अच्छे और सही दिख रहे हैं। मैं सुपरस्टार रणबीर कपूर को राम के रोल में देखने का इंतज़ार नहीं कर सकता। बहुत-बहुत शुभकामनाएं रणबीर भाई।"

Scroll to load tweet…

नितेश तिवारी की 'रामायण' की स्टार कास्ट

ख़बरों के मुताबिक़, फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, रवि दुबे लक्ष्मण, सनी देओल हनुमान, यश रावण, साक्षी तंवर मंदोदरी, बॉबी देओल कुंभकर्ण और विजय सेतुपति विभीषण का रोल करने जा रहे हैं। फिल्म का निर्माण करीब 500 करोड़ से ज्यादा के बजट में हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि गोरेगांव, मुंबई स्थित फिल्मसिटी में इसका जो सेट बनाया गया है, उस पर तकरीबन 11 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह मेगा बजट फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है।

और पढ़ें…

सुपरस्टार जिसे राजनीति में आने में लगे 25 साल, बाहर होने में बस 26 दिन

'घूंघट में दूल्हा, दुल्हन ओपन फेस', तापसी पन्नू का शादी का वीडियो देख भड़क उठे लोग