Randeep Hooda ने ठुकरा दी थी ये 5 फिल्में, 4 तो रही थीं सुपरहिट
Randeep Hooda Rejections: रणदीप हुड्डा ने कई फिल्में ठुकराईं, जिनमें से 4 बड़े हिट साबित हुईं। यह रिजेक्शन उनके करियर का बड़ा पार्ट रहा। ऐसे में आइए देखते हैं इन फिल्मों की पूरी लिस्ट..

दबंग
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' में सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे। हालांकि, इसमें रणदीप को क्या रोल ऑफर हुआ था और उन्होंने इसे क्यों रिजेक्ट किया था, इसकी वजह कभी सामने नहीं आई। 42 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 219.27 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
रंग दे बसंती
साल 2006 में आई फिल्म 'रंग दे बसंती' में भगत सिंह की भूमिका पहले रणदीप हुड्डा को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 53.08 करोड़ की कमाई की थी।
रॉक ऑन!
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'रॉक ऑन!' में एक अहम रोल रणदीप हुड्डा को ऑफर हुई थी। हालांकि, उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। 8-9 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में लगभग 27.46 करोड़ की कमाई की थी।
अब तक छप्पन
साल 2004 में आई फिल्म 'अब तक छप्पन' सबसे पहले रणदीप हुड्डा को ऑफर हुई थी। फिल्म का बजट 4.50 करोड़ रुपए था। वहीं इसने भारत में 8.67 करोड़ रुपए कमाए थे।
आग
साल 2007 में फिल्म 'आग' के मेकर्स की गब्बर सिंह के किरदार के लिए पहली पसंद रणदीप हुड्डा थे, लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। 21 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 7.39 करोड़ की ही कमाई की थी।