सार

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को रेखा ने गर्मजोशी से गले लगाया। इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, रेखा और अमिताभ के पुराने रिश्ते को याद कर।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज एक्ट्रेस रेखा शनिवार रात मुंबई में आर के फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं, जो राज कपूर के 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर कपूर फैमिली की ओर से शुरू किया गया। वैसे तो हमेशा की तरह 70 साल की रेखा इस बार भी काफी खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनके उस मोमेंट ने, जो उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ शेयर किया। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेखा श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा को गले लगाते दिख रही हैं। वीडियो को देख लोग अगस्त्य और रेखा दोनों के जमकर मजे ले रहे हैं।

रेखा ने लगाया अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य को गले

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेखा बड़ी ही गर्मजोशी से अगस्त्य नंदा को गले लगाती हैं और उनके चेहरे पर हाथ लगाती हैं। रेखा अगस्त्य की ठुड्डी को छूते हुए हुए उनकी तारीफ़ करती हैं और वे ख़ुशी से फूले नहीं समाते। रेखा के इस जेस्चर से प्रभावित होकर अगस्त्य उनके सामने झुकते हैं और हाथ जोड़कर उन्हें नमस्ते करते हैं। वे रेखा के प्रति आभार जताते हैं और फिर वहां से चले जाते हैं।

रेखा-अगस्त्य के वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

रेखा और अगस्त्य नंदा का वायरल वीडियो देख लोग कमेंट बॉक्स में उनके जमकर मजे ले रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "अगस्त्य घर पहुंचने के बाद- मुझको नाना जी माफ़ करना, गलती म्हारे से हो गई।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "वह लम्हा, जब आप अपने नाना की गर्लफ्रेंड से मिलें।" एक यूजर ने लिखा है, "छोटी नानी।" एक यूजर का मजाकिया अंदाज़ में लिखा है, "बच्चे, बॉयफ्रेंड और कुत्ते हमेशा दूसरों के ही अच्छे लगते हैं।" एक यूजर ने लिखा, "बस कर दे पागल औरत!!! जेठालाल की भाषा में।"

 

 

1970 के दशक में जुड़ा था रेखा का अमिताभ बच्चन संग नाम

अमिताभ बच्चन के साथ रेखा का नाम 1970 के दशक में जुड़ा था और इसकी सबसे बड़ी वजह दोनों का साथ में कई फिल्मों में काम करना था। दावा किया जाता है कि 1976 में फिल्म 'दो अनजाने' के सेट पर उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी और 1980 के दशक तक यह सिलसिला चला था। हालांकि, कभी ना रेखा ने और ना ही अमिताभ बच्चन ने अफेयर की बात मानी। खास बात यह है कि रेखा के साथ नाम जुड़ने से पहले ही अमिताभ बच्चन जया भादुड़ी से शादी कर चुके थे।

और पढ़ें…

वो फिल्म, जो 7 साल में 7 बार बनी, हर बार रही ब्लॉकबस्टर

वो फिल्म, जिसके दनादन बने 9 रीमेक, 8 बार HIT साबित हुई