- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा ही नहीं, इन 8 अभिनेत्रियों का डेब्यू भी रहा है जबरदस्त हिट-3 छोड़ चुकी हैं इंडस्ट्री
सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा ही नहीं, इन 8 अभिनेत्रियों का डेब्यू भी रहा है जबरदस्त हिट-3 छोड़ चुकी हैं इंडस्ट्री
Bollywood Actresses Hit Debut: फिल्म सैयारा से अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में कदम रखा और उनका डेब्यू हिट रहा। वैसे, अनीत के अलावा इंडस्ट्री में 8 और ऐसी हीरोइनें हैं, जिनका डेब्यू भी धमाकेदार रहा। आइए, जानते हैं इनके बारे में...

अनीत पड्डा- फिल्म सैयारा
फिल्म सैयारा से अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है। उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। मूवी ने अभी तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।
आलिया भट्ट- फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर
आलिया भट्ट ने 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। उनका डेब्यू शानदार रहा। 59 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 109 करोड़ कमाए थे।
दीपिका पादुकोण-फिल्म ओम शांति ओम
2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। उनका डेब्यू जबरदस्त रहा। 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 149 करोड़ का बिजनेस किया था।
अनुष्का शर्मा- फिल्म रब ने बना दी जोड़ी
2008 में आई फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अनुष्का शर्मा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनका डेब्यू ब्लॉकबस्टर रहा। 31 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने 157 करोड़ कमाए थे। हालांकि, अनुष्का ने फैमिली को टाइम देने के लिए एक्टिंग से किनारा कर लिया है।
अमीषा पटेल-फिल्म कहो ना प्यार है
2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से अमीषा पटेल ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। अमीषा की पहले ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। 10 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 80 करोड़ का बिजनेस किया था।
असिन- फिल्म गजनी
असिन ने ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म ने जमकर जलवा दिखाया। 2008 में आई इस फिल्म का बजट 52 करोड़ था और इसने 194.58 करोड़ का कलेक्शन किया था। असिन ने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी।
ट्विंकल खन्ना- फिल्म बरसात
ट्विंकल खन्ना ने 1995 में आई फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। बॉलीवुड में उनकी एंट्री शानदार रही। फिल्म बरसात को 8.25 करोड़ के बजट में बनाया गाया था और इसने 34 करोड़ कमाए थे। ट्विंकल की दोबारा कोई फिल्म हिट नहीं दी। फिर कुछ फिल्मों में काम करने बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।
जाह्नवी कपूर- फिल्म धड़क
जाह्नवी कपूर ने 2018 में आई फिल्म धड़क से डेब्यू किया था। उनकी भी पहली फिल्म हिट रही। 41 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 112.98 करोड़ का कारोबार किया था।