Sajid Nadiadwala Real Estate Purchase: साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने मुंबई के प्रभादेवी में 2 महंगे अपार्टमेंट खरीदे हैं। इन अपार्टमेंट्स की कुल कीमत करोड़ों रुपए है। ये प्रॉपर्टी हबटाउन ट्वेंटी फाइव साउथ नॉर्थ प्रोजेक्ट में स्थित हैं।

Sajid Nadiadwala Real Estate Purchase: बॉलीवुड फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने एक बड़ी रियल एस्टेट खरीदारी की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ने मुंबई के एक पॉश इलाके में दो महंगे अपार्टमेंट खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत करोड़ों में है। ये अपार्टमेंट मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित और पॉश इलाकों में से एक, प्रभादेवी में स्थित हैं। इस इलाके से प्रमुख बिजनेस हब, हॉस्पिटल्स और कॉलेजेस तक कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी है।

साजिद नाडियाडवाला ने कितने में खरीदी प्रॉपर्टी?

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने जो पहली प्रॉपर्टी खरीदी है, उसे साउथ मुंबई स्थित एक लक्जरी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट, हबटाउन ट्वेंटी फाइव साउथ नॉर्थ में की गई। यह अपार्टमेंट 222.13 स्क्वायर मीटर के कारपेट एरिया में फैला हुआ है और इसमें 19.40 स्क्वायर मीटर अतिरिक्त जगह है। इस लेन-देन में 1.11 करोड़ की स्टांप ड्यूटी और 30,000 का रजिस्ट्रेशन फीस शामिल है। वहीं, दूसरी प्रॉपर्टी उसी बिल्डिंग में 18 करोड़ में की गई। दूसरे अपार्टमेंट में 221.30 स्क्वायर मीटर का छोटा कारपेट एरिया और 12.86 स्क्वायर मीटर अतिरिक्त जगह है। दोनों अपार्टमेंट में दो-दो कार पार्किंग स्लॉट हैं। दूसरे अपार्टमेंट की खरीद के लिए, लेनदेन में 1.08 करोड़ की स्टांप ड्यूटी और 30,000 का रेसिडेंशियल फीस शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने यह दोनों प्रॉपर्टी 36.57 करोड़ में खरीदी है।

ये भी पढ़ें..

रजनीकांत-धनुष के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

किडनी फेलियर नहीं बल्कि इस वजह से हुई सतीश शाह की मौत? ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने किया खुलासा

साजिद नाडियाडवाला का वर्कफ्रंट

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'बागी 4' थी, जो ए. हर्ष द्वारा निर्देशित एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू मुख्य भूमिकाओं में थे। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित एक्शन-ड्रामा 'ओ'रोमियो' है, जिसमें शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी और नाना पाटेकर नजर आएंगे। इसमें फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज किया जाएगा।