सार
Salman Khan Film The Bull. खबरों की मानें तो सलमान खान और करन जौहर जो करीब 25 साल बाद फिर साथ काम करने वाले थे, कि फिल्म डिब्बा बंद हो गई है। कहा जा रहा है कि सलमान पीछे हट गए हैं और इसकी वजह भी सामने आई है। बता दें दोनों फिल्म बुल कर रहे थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर (Karan Johar) साथ में एक फिल्म द बुल (The Bull) कर रहे थे। हाालंकि, फिल्म को लेकर जो खबरें सामने आ रही है, उससे लगता है कि यह फिल्म डिब्बा बंद हो गई है। रिपोर्टस की मानें तो द बुल के लिए सलमान-करन की जोड़ी की चर्चा 2023 की सुर्खियों बनी थी। विष्णुवर्धन के निर्देशन में 25 साल बाद इस जोड़ी की वापसी हो रही थी। पहले फिल्म पर प्रोडक्शन का काम नवंबर 2023 में शुरू होने वाले था। फिल्म की शूटिंग की तारीख को कई बार पीछे धकेला गया। लंबी चर्चा के बाद मई डेट फिक्स हुई। अब खबरें सामने आई हैं कि सलमान ने खुद को इस प्रोजेक्ट से बाहर कर लिया है।
क्यों छोड़ी सलमान खान ने The Bull
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो करन जौहर ने सलमान खान से जुलाई तक की मोहलत मांगी, इसके बाद सलमान ने साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादास के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट कर फोकस करने वाले थे। हालांकि, करन और विष्णु शूटिंग की डेट पर एक मत नहीं हो पा रहे थे। इसी बीच सलमान ने इस प्रोजेक्ट से पीछे हटने का फैसला सुनाया। बार-बार होने वाली देरी के लिए सलमान ने किस्मत को जिम्मेदार ठहराया है। रिपोर्ट में बताया गया कि सलमान ने कहा- नियति नहीं चाहती कि यह फिल्म बने, तो इससे आगे बढ़ते हैं। करन, सलमान के साथ काम करने के लिए फिर से विचार रहे हैं।
सलमान खान का वर्कफ्रंट
बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो वो साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगादास द्वारा निर्देशित साजिद नाडियाडवाला के साथ अगली फिल्म को लेकर भी काफी चर्चा में है। सलमान जल्द ही अपनी अगली फिल्म में उनके साथ शूट करते नजर आएंगे। 2025 में रिलीज होने वाली इस फिल्म के बारे में मुरुगादास ने हाल ही में खुलासा किया था। ईद 2025 के दौरान रिलीज होने वाली इस फिल्म का टाइटल और अन्य स्टारकास्ट अभी तक फाइनल नहीं हुए है। बता दें कि 2023 में सलमान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं कर पाई, जिसकी उम्मीद थी। हालांकि, फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें...
बचपन से मौत आने तक इस हीरोइन को नहीं मिला सुकून, आखिरी वक्त ऐसा था हाल
6 साल पहले आई इस फिल्म ने हिलाया BO, हीरो बन गया STAR, छापे करोड़ों