सलमान खान की हीरोइन का ऐसा हाल देख हैरान हुए लोग, VIDEO देख बोले- क्या से क्या हो गई?

2008 में जरीन खान ने सलमान खान अभिनीत 'वीर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, वे इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं बना पाईं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके शरीर में हुए बदलाव को देख कर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'वीर' (Veer) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जरीन खान (Zarine Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वे पहले से कुछ मोटी नजर आ रही हैं। वीडियो मुंबई की किसी लोकेशन का है। ज़रीन कंधे पर बैग टांगे अपनी कार की ओर बढ़ रही हैं। इस दौरान वे धीरे-धीरे चल रही हैं। 36 साल की जरीन का बदला हुलिया देखकर इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "समझ नहीं आता जिम जाकर ये क्या कर रही है, वेट तो अभी भी बढ़ता ही जा रहा है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "गुब्बारा बन गई है ये तो।" एक यूजर ने लिखा है, "क्या से क्या हो गई ये?" एक यूजर का कमेंट है, "गोश्त की दुकान।" एक यूजर ने लिखा है, "इससे ना हो पाएगा, क्यों जाती है जिम।" बता दें कि जरीन ने 'वीर' से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 3', 'अक्सर 2', '1921' और 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Related Video