सार
शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' ने वर्ल्डवाइड लगभग 550 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें SRK के फैन रिफंड मांग रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों जहां देखो, वहां शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' (Jawan) का क्रेज छाया हुआ है। सिनेमाप्रेमी इस फिल्म को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो चौंकाने वाली है। दरअसल, एक सिनेमाहॉल में फिल्म 'जवान' देखने के बाद दर्शकों ने उनके द्वारा खरीदे गए टिकट के पैसे वापस करने की डिमांड की। यह इंसिडेंट मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। खुद एक इंटरनेट यूजर ने सिनेमाघरों में 'जवान' देखने का अनुभव शेयर किया है।
इंटरनेट यूजर ने वीडियो में यह बताया
सहर राशिद नाम के एक इंटरनेट यूजर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बता रही हैं कि वे लंबे समय बाद सिनेमाघर 'जवान' देखने गई थीं। उसके मुताबिक़, जिस सिनेमाघर में वे फिल्म देखने गई थीं, वहां 'जवान' का सेकंड हाफ पहले दिखा दिया और फिल्म के कुल रनटाइम में से आधे वक्त में ही इसे फिनिश कर दिया गया और फिर इंटरवल शो किया गया। इससे दर्शक कन्फ्यूज हो गए और समझ ही नहीं पाए कि विलेन की कहानी ख़त्म होने के बाद फिल्म में बाकी क्या रह गया। यूजर के मुताबिक़, उन्हें बाद में पता चला कि थिएटर ने गलती से फर्स्ट हाफ दिखाए बिना ही सेकंड हाफ चला दिया। सहर राशिद ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी बताया है कि थिएटर मालिक ने ना केवल उनके टिकट के पैसे वापस किए, बल्कि उन्हें दूसरे शो के टिकट कॉम्प्लीमेंट्री दिए।
शाहरुख़ खान के फैन्स जता रहे नाराजगी
वायरल वीडियो देखने के बाद शाहरुख़ खान के फैन्स थिएटर मालिक पर नाराजगी जता रहे है। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "यह आज इंटरनेट पर सबसे दुखद चीज है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "भले ही आपको टिकट का पैसा वापस मिल गया, फिर भी उन्होंने आपके लिए SRK की फिल्म बर्बाद कर दी।" एक यूजर ने लिखा है, "यार ये नहीं होना था।" एक यूजर का कमेंट है, "यह कोई भी डिजर्व नहीं करता।"
7 सितम्बर को रिलीज हुई ‘जवान’
बात 'जवान' की करें तो एटली कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी आई इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स की अहम भूमिका है। फिल्म ने 5 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 550 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
और पढ़ें…
करीना कपूर की यह ड्रेस पहन आप भी लगेंगी स्टाइलिश, बस इतनी सी है कीमत