शाहरुख खान ने इन 7 फिल्मों को किया था रिजेक्ट, सभी हुई थीं ब्लॉकबस्टर
Shahrukh Khan Rejected Films: शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें शाहरुख खान ने रिजेक्ट कर दिया था।

शाहरुख खान ने इन 7 फिल्मों को किया रिजेक्ट
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने अपने करियर में कई फिल्मों को रिजेक्ट किया है। हालांकि, अगर शाहरुख इन्हें करते तो उनके नाम पर और हिट्स होतीं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं वो..
एक था टाइगर
फिल्म 'एक था टाइगर' के मेकर्स ने सलमान खान का रोल पहले शाहरुख खान को ऑफर किया था। हालांकि, उन्होंने इस ऑफर ठुकरा दिया था। यह फिल्म सुपरहिट थी।
लगान
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' में आमिर खान का रोल पहले शाहरुख खान को ऑफर किया गया था, लेकिन शाहरुख खान को यह रोल समझ नहीं आया। इस वजह से उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया।
जोधा अकबर
फिल्म 'जोधा अकबर' के मेकर्स ने ऋतिक रोशन का रोल सबसे पहले शाहरुख खान को ऑफर किया था, लेकिन शाहरु खान ने इसे ठुकरा दिया। यह फिल्म हिट थी।
मुन्ना भाई एमबीबीएस
'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में संजय दत्त का किरदार सबसे पहले शाहरुख खान को ऑफर हुआ था, लेकिन किसी कारण से उन्होंने इसे इनकार कर दिया। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया।
कहो ना प्यार है
सुपरहिट फिल्म 'कहो ना प्यार है' के मेकर्स चाहते थे कि शाहरुख खान इसमें लीड रोल निभाएं, लेकिन शाहरुख खान ने इसे रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद इसे ऋतिक रोशन ने निभाया।
रंग दे बसंती
फिल्म 'रंग दे बसंती' में आर माधवन वाला रोल मेकर्स ने शाहरुख खान को ऑफर किया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
3 इडियट्स
फिल्म '3 इडियट्स' का ऑफर सबसे पहले शाहरुख खान को मिला था, लेकिन शाहरुख किसी और फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, इस वजह से उन्होंने इसे मना कर दिया। यह फिल्म हिट थी।