शाहरुख खान 60 साल के हो गए हैं। उन्होंने बीती रात अपने अलीबाग वाले बंगले पर शानदार तरीके से जश्न मनाया। इस मौके पर बॉलीवुड से जुड़े उनके खास दोस्त मौजूद थे। वहीं, दूसरी ओर उनका जन्मदिन मनाने मन्नत के बाहर आधी से रात से फैन्स की भीड़ जमा है।
शाहरुख खान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बार उन्होंने अपने अलीबाग वाले फॉर्महाउस पर जोरदार जश्न मनाया। दरअसल, उनके बंगले मन्नत में रिनोवेशन का काम चल रहे हैं, इसलिए इस साल पार्टी का वेन्यू अलीबाग रहा। हालांकि, फैन्स उन्हें विश करने मन्नत के बाहर गिफ्ट लेकर आधी रात से ही खड़े हैं। अलीबाग में हुई इस पार्टी में फैमिली के अलावा बॉलीवुड के क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए। पार्टी से जुड़ी कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
फराह खान ने किया शाहरुख को Kiss
अलीबाग में शाहरुख खान के जन्मदिन के जश्न की कुछ फोटो डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटोज शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा-हैप्पी बर्थडे किंग। अगले 100 साल और राज करो। शेयर की एक फोटो में फराह, शाहरुख को किस करती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी फोटो में दोनों एक-दूसरे से गले मिलते दिख रहे है। फराह की इन फोटोज में बैकग्राउंड में दीवार पर सुहाना और आर्यन का पोट्रेट देखा जा सकता है। शाहरुख फोटोज में ग्रे कलर की लूज टीशर्ट और जीन्स में दिख रहे हैं। उन्होंने कैप भी पहन रखी है। इतना ही नहीं पार्टी में शामिल प्रोड्यूसर करन जौहर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे रानी मुखर्जी को किस करते सेल्फी क्लिक करते नजर आ रहे हैं। इस मौके जहां करन व्हाइट शर्ट में दिख रहे हैं तो रानी ने फ्लोरोसेंट ग्रीन कलर का टॉप पहना हुआ है। इस फोटो में पीछे अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें... शाहरुख खान की 8 हीरोइन, 2 को छोड़ सब 50 पार-3 को अब पहचानना भी मुश्किल
शाहरुख खान के मन्नत के बाहर भीड़
शाहरुख खान का बर्थडे हो और फैन्स क्रेजी ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता। शाहरुख को बर्थडे विश करने देशभर से फैन्स मुंबई पहुंच रहे है और उनके बंगले मन्नत के बाहर इकट्ठा हो रहे है। कोई हाथ में पोस्टर लिए खड़ा है तो कोई गिफ्ट लिए नजर आ रहा है। कुछ वीडियोज भी सामने आए, जिसमें फैन्स हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वैसे तो उनके बंगले पर रिनोवेशन का काम चल रहा है, लेकिन फैन्स को फिर भी उम्मीद है कि शाहरुख उनसे मिलने जरूर आएंगे।
ये भी पढ़ें... SRK-माधुरी दीक्षित की कौन सी है वो फिल्म, जिसे 6 हीरोइन-4 हीरो ने ठुकराया था?
