ShahRukh Khan इन 7 फिल्मों में बने खूंखार विलेन, लीड हीरो पर पड़े भारी
Shah Rukh Khan 60th birthday: शाहरुख खान आज यानि 2 नवंबर 2025 को अपना 60 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बड़े जोखिम उठाए हैं। जो रोल कई बड़े हीरो ने ठुकराए वो उन्होंने किए, शायद यही वजह है कि वे इस मुकाम तक पहुंचे।

Shah Rukh Khan 60th birthday:
यहां हम उन फिल्मों के बारे में आपको बता रहे हैं, जिन्हें कई एक्टर ने इमेज बिगाड़ने बताकर रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन शाहरुख खान ने इन फिल्मों में खुद के लिए मौका देखा। इसके बाद जब मूवी रिलीज हुईं तो दर्शकों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।
बाजीगर
साल 1993 जो शाहरुख खान के लिए इंडस्ट्री में पैर जमाने का मौका था। उस समय अपने चॉकलेटी हीरो को इमेज को उन्होंने खुद तोड़ा। अब्बास मस्तान की बाजीगर को उस समय के तमाम टॉप हीरो ठुकरा चुके थे। लेकिन शाहरुख ने अजय शर्मा का जो किरदार निभाया, वो एक मिसाल बन गया। इसमें उन्होंने अपने पिता और मां के सम्मान का बदला लेने वाले नेगेटिव हीरो का रोल किया।
डर
डर में राज के किरदार को भी पहले सलमान खान जैसे कई हीरो को ऑफर किया गया था। लेकिन जब कई एक्टर ने इस किरदार के मना कर दिया तो शाहरुख खान ने ये जोखिम उठाया। इसमें जिस तरह से उन्होंने कककककक...किरण कहा वो स्टाइल आइकॉनिक बन गया। वो इस फिल्म के हीरो सनी देओल पर भारी पड़ गए थे।
अंजाम (1994) -
शाहरुख़ खान ने विजय अग्निहोत्री नाम के रईस युवक का किरदार निभाया था। इसमें वो शिवानी ( माधुरी दीक्षित ) से प्यार करने लगता है। जो हर हाल में उन्हें पाने की कोशिश करता है। दीपक तिजोरी ने शिवानी के पति का किरदार निभाया था। वे पूरी फिल्म में दीपक तिजोरी पर भारी पड़े थे।
राम जाने (1995)
राजीव मेहरा के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में एक अनाम लड़के (शाहरुख़ ख़ान ) के बारे में है जो बड़ा होकर एक गैंगस्टर बनता है। बाज़ीगर (1993), डर (1993) और अंजाम (1994) के बाद यह बतौर नेगेटिव एक्टर ये उनकी चौथी फिल्म थी।
डूप्लीकेट (1998) -
इसमें शाहरुख का डबल रोल था, एक मन्नी गैंगस्टर और दूसरा मासूम शेफ बब्लू चौधरी। बब्लू जहां कमजोर दिमाग का सीधासाधा नौजवान तो वहीं मन्नू एक अपराधी । दोनों किरदारों को उन्होंने बखूबी निभाया लेकिन यशराज बैनर की ये मूवी उस समय फ्लॉप हो गई थी।( फाइल पिक)
डॉन (2006)
फरहान अख्तर ने डॉन ( साल 1978 मे बनी अमिताभ की डॉन का रीमेक) का डायरेक्शन किया है। इसमें शाहरुख खान ने डबल रोल किया था। इसमें उन्होंने खूंखार गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी, जो बेहद चालाक और क्रूर है।
जोश (2000)
ऐश्वर्या रॉय के भाई और ईगल्स गैंग के लीडर बने शाहरुख खान ने मैक्स डायर का किरदार निभाया था। वे अपनी बहन और उसके प्रेमी राहुल (चन्द्रचूढ़ सिंह) के खिलाफ विलेन बन जाते हैं।
ये भी पढ़ें-
Nita Ambani Birthday: मुकेश अंबानी की पत्नी का कौन क्लोज फ्रेंड, लिस्ट में ये सेलेब्रिटी शामिल
कई फिल्मों में निभाया ग्रे शेड का किरदार
रईस जैसी फिल्मों में भी शाहरुख खान ने ग्रे शेड का किरदार निभाया था। हालांकि इसमें उनके पात्र को पॉजिटिव रोल में दिखाया गया।
ये भी पढ़ें-
शाहरुख खान की 7 फिल्में, कोई साउथ कोई हॉलीवुड की रीमेक, एक तो बॉलीवुड की कॉपी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।