Sholay के 6 सबसे महंगे एक्टर, अमिताभ बच्चन टॉप 2 में नहीं
1975 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' को पूरे 50 साल होने जा रहे हैं। रमेश सिप्पी निर्देशित यह फिल्म आज भी कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है। जानिए फिल्म के टॉप 6 स्टार्स में सबसे महंगा कौन था? अमिताभ टॉप 2 में शामिल नहीं थे…

'शोले' में धर्मेन्द्र की फीस कितनी थी?
'शोले' में वीरू का यादगार रोल धर्मेंद्र ने निभाया था। बसंती यानी हेमा मालिनी के साथ उनकी शरारतें और दोस्त जय यानी अमिताभ बच्चन के साथ उनका याराना आज भी लोग याद करते हैं। बताया जाता है कि इस रोल के लिए धर्मेन्द्र को 1.50 लाख रुपए दिए गए थे और वे फिल्म के सबसे महंगे एक्टर थे।
'शोले' का दूसरा सबसे महंगा एक्टर कौन था?
अगर आप सोच रहे हैं कि अमिताभ बच्चन 'शोले' के दूसरे सबसे महंगे एक्टर थे तो आप गलत हैं। क्योंकि संजीव कुमार इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। फिल्म में बिना हाथ वाले ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार निभाने के लिए उन्हें तकरीबन 1.25 लाख रुपए का भुगतान किया गया था।
'शोले' के लिए अमिताभ बच्चन को कितनी फीस मिली थी?
रिपोर्ट्स की मानें तो वीरू (धर्मेन्द्र) के जिगरी दोस्त जय का किरदार निभाने के लिए अमिताभ बच्चन को सिर्फ 1 लाख रुपए मिले थे। क्योंकि उस वक्त धर्मेन्द्र और संजीव कुमार दोनों ही बिग बी से बड़े स्टार थे। दूसरी बात यह है कि अमिताभ का किरदार बाकी दोनों के मुकाबले छोटा भी था।
हेमा मालिनी ने 'शोले' के लिए कितनी फीस ली थी?
'शोले' की स्टार कास्ट की फीस के मामले में हेमा मालिनी चौथे पायदान पर थी। बताया जाता है कि उन्हें फिल्म में बसंती का रोल निभाने के लिए 75 हजार रुपए का भुगतान किया गया था।
'शोले' के विलेन अमजद खान की फीस
अमजद खान ने फिल्म 'शोले' में गब्बर सिंह का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया कि वे खौफ का दूसरा नाम बन गए थे। इस रोल के लिए उनकी फीस लगभग 50 हजार रुपए बताई जाती है।
'शोले' के लिए जया बच्चन को कितने रुपए मिले?
जया बच्चन ने 'शोले' में ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) के बेटे की विधवा राधा का रोल निभाया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस किरदार के लिए उन्हें 35 हजार रुपए का मेहनताना दिया गया था।
'शोले' का बजट कितना था?
आधिकारिक तौर पर जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन बताया जाता है कि 1975 में 'शोले' का निर्माण लगभग 3 करोड़ रुपए में हुआ था। इसमें से 5.50 लाख से 6 लाख रुपए का खर्च स्टार कास्ट की फीस पर आया था। यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी और आज भी ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में सबसे आगे हैं।