सार

सोनाक्षी सिन्हा ने होली की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें जहीर इकबाल नहीं थे, जिस पर उन्हें ट्रोल किया गया। सोनाक्षी ने बताया कि जहीर मुंबई में हैं और वो शूटिंग पर, इसलिए साथ नहीं हैं।

Sonakshi Sinha shuts down trolls questioning zaheer iqbal absence from holi celebration: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2025 में शादी के बाद पहली होली थी। हालांकि, उन्होंने जो फोटोज शेयर की उसमें उनके पति जहीर इकबाल कहीं नजर नहीं आ रहे थे। इस वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। वहीं अब सोनाक्षी ने भी उन ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है।

क्या हो पूरा मामला?

सोनाक्षी सिन्हा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो अपने चेहरे और हाथों पर गुलाल लगाए हुए दिखाई दे रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा है, 'होली है!!! रंग बरसाओ, खुशियां मनाओ!! हैप्पी होली मेरे दोस्तों, जटाधारा की शूटिंग से।' इन फोटोज को देखने के बाद ट्रोलर्स ने लिखा, 'मैं निश्चित रूप से जानता हूं कि जहीर इस महिला के साथ होली नहीं खेल सकता।' वहीं कुछ ने तो सोनाक्षी को रमजान मनाने तक के लिए कह दिया। इन कमेंट्स को पढ़ने के बाद सोनाक्षी ने अपने कैप्शन को एडिट करते हुए लिखा, 'कमेंट में थोड़ा रिलैक्स करो जहीर मुंबई में है और मैं शूट पर हूं, इसलिए साथ में नहीं हूं..ठंडा पानी डालो सर पे।' वहीं इस कैप्शन को पढ़ने के बाद ट्रोलर्स ने चुप्पी साध ली है।

View post on Instagram
 

 

ऐसे हुई थी सोनाक्षी-जहीर की मुलाकात

सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल जून में शादी की थी। दोनों की मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी। जहीर ने साल 2019 में आई फिल्म 'नोटबुक' से डेब्यू किया, जिसे सलमान ने प्रोड्यूस किया था। इसके बाद वो साल 2022 में आई फिल्म 'डबल एक्सएल' में दिखाई दिए थे, जिसमें उनके साथ सोनाक्षी भी लीड रोल में दिखाई दी थीं। आपको बता दें सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आने वाली हैं।