सार

सोनू सूद की 'फतेह' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साइबर क्राइम पर आधारित इस फिल्म में सोनू एक रिटायर्ड स्पेशल ऑप्स ऑफिसर के रोल में हैं। वहीं जैकलीन फर्नांडिस भी अहम भूमिका में हैं। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म का रिव्यू..

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है, तब से दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में सोनू ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन की कमान भी संभाली है। इस फिल्म की कहानी साइबर क्राइम पर बेस्ड है, जिसमें एक्शन के साथ-साथ खूब ड्रामा है। इस फिल्म में सोनू के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी लीड रोल में हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी।

कौन है यह सिंगर, जिसकी पत्नी ने गर्लफ्रेंड के घर जाकर की थी तोड़फोड़

क्या है फिल्म 'फतेह' की कहानी?

फिल्म की शुरुआत में फतेह (सोनू सूद) एक सुकून भरी जिंदगी जीता है, लेकिन उसकी लाइफ में मुश्किल तब आती हैं, जब एक लड़की साइबर क्राइम का शिकार हो जाती है। रिटायर्ड स्पेशल ऑप्स ऑफिसर के तौर पर फतेह को अपनी पुरानी जिंदगी में लौटना पड़ता है। इसके बाद फतेह और खुशी (जैकलीन फर्नांडिस) मिलकर एक मिशन पर निकलते हैं। दरअसल खुशी एक एथिकल हैकर होती है। इस वजह से फतेह उसके साथ मिलकर इस खतरनाक गैंग का मुकाबला करता है। अब फतेह इस गैंग को कैसे खत्म करता है, यह देखने के लिए आपको इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखना होगा।

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर के प्रेग्नेंसी की खबर पर शबाना आजमी ने तोड़ी चुप्पी

ऐसी है फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग

फिल्म 'फतेह' में ऐसे एक्शन मोमेंट्स हैं, जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे- दमदार चेज सीन, जबरदस्त शूटआउट्स और दिल को दहला देने वाले फाइट सीन्स। वहीं खास बात यह है कि यह फिल्म सिर्फ एक्शन तक सीमित नहीं है। सोनू सूद ने डायरेक्टर के रूप में काफी अच्छा काम किया है। वहीं फिल्म में सोनू सूद का एक्शन भी काबिल-ए-तारीफ है। इसके साथ ही जैकलीन फर्नांडिस का फिल्म में शानदार अंदाज देखने को मिला है। ऐसे में आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। हम इस फिल्म दो 3.5 स्टार्स देते हैं।

और पढ़ें..

फिर से रिलीज हो रही 'कहो ना प्यार है', लेकिन ऋतिक रोशन को सता रहा एक डर!