वो 5 हीरोइन, जिनके साथ बाप-बेटे धर्मेंद्र-सनी देओल दोनों ने फरमाया इश्क
धर्मेंद्र की फिल्म इक्कीस का हाल ही में ट्रेलर सामने आया था। इसके बाद से वे लाइमलाइट में हैं। दूसरी ओर सनी देओल अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच आपको उन हीरोइन के बारे में बताते हैं, जिन्होंने बाप-बेटे दोनों ने रोमांंस किया है।

सनी देओ और धर्मेंद्र
सनी देओल और धर्मेंद्र दोनों ही इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हैं। इत्तेफाक की बात है कि दोनों ने इंडस्ट्री में कुछ हसीनाओं के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया है। ये एक्ट्रेसेस कौन-कौन आइए, जानते हैं, इनके बारे में…
अमृता सिंह
अमृता सिंह वो हीरोइन है, जिनके साथ सनी देओल और धर्मेंद्र दोनों ने काम किया। सनी के साथ अमृता ने बेताब और सनी फिल्म में काम किया। वहीं, धर्मेंद्र के साथ अमृता ने फिल्म सच्चाई की ताकत में काम किया था।
ये भी पढ़ें... सनी देओल ने इन 8 फिल्मों को ठुकरा कर सही किया या गलत, BO रिकॉर्ड कार्ड
डिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया ने सनी देओल के साथ फिल्म अर्जुन, मंजिल-मंजिल, नरसिम्हा, आग का गोला और गुनाह जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं, धर्मेंद्र के साथ डिंपल इंसानियत के दुश्मन, बंटवारा, दुश्मन देवता, गंगा तेरे देश जैसी फिल्मों में नजर आईं।
जया प्रदा
जया प्रदा ने सनी देओल के साथ फिल्म वीरता और जबरदस्त में काम किया था। वहीं, धर्मेद्र के साथ जया ने मैदान-ए-जंग, कुंदन, गंगा तेरे देश में, एलान-ए-जंग जैसी फिल्मों में काम किया है।
पूनम ढिल्लों
पूनम ढिल्लों ने सनी देओल के साथ फिल्म सोहनी महीवाल, सवेरे वाली गाड़ी और समुंदर जैसी फिल्मों में साथ काम किया। वहीं, धर्मेंद्र के साथ पूनम ने सोने पे सुहागा में किया था।
श्रीदेवी
श्रीदेवी ने सनी देओल के साथ चालबाज, राम अवतार, सल्तनत, निगाहें, जोशीले जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं, धर्मेंद्र के साथ श्रीदेवी ने नाकाबंदी और जानी दोस्त जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
ये भी पढ़ें... फ्लॉप से डेब्यू, करियर में दी 1 हिट-धर्मेंद्र की वो बेटी जिसका BO पर नहीं चला सिक्का