Spirit से Deepika Padukone आउट, अब इस टॉप एक्ट्रेस ने दिया DP को सपोर्ट
दीपिका पादुकोण की जगह स्पिरिट में तृप्ति डिमरी को कास्ट किए जाने की खबर है । अब तमन्ना ने दीपिका की उस रील को लाइक किया जिसमें दीपिका ने महिलाओं के खिलाफ भेदभाव पर बात की थी।

दीपिका पादुकोण को स्प्रिट से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने महिलाओं से होने वाले भेदभाव के बारे में बात की है।
वहीं तमन्ना भाटिया ने दीपिका पादुकोण की इस इंस्टाग्राम रील को लाइक करते हुए, उनके प्रति अपना सपोर्ट दिया है। दरअसल यह वीडियो 2020 में उनके प्रोडक्शन वेंचर छपाक की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। इसमें, एक रिपोर्टर ने दीपिका से पूछा की क्या उनके पति रणवीर सिंह ने फिल्म में पैसा लगाया है। इस पर वो बोलीं, "माफ करना, ये मेरे खुद के पैसे हैं। किसने बोला ये?
दीपिका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, "वह प्रमोशन के झांसे में नहीं आ रही हैं, Disrespect, men, लिंगभेद, वेतन में लिंग के आधार पर डिफरेंस, ओवरटाइम काम करना, गैर-पेशेवर व्यवहार, महिलाओं के hatred against और डबल स्टेंडर्ड। अब इस वीडियो को तमन्ना भाटिया ने लाइक करते हुए, दीपिका का फेवर किया है।
बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र के हवाले से बताया, दीपिका पादुकोण ने स्पिरिट के लिए एक दिन में छह घंटे से ज़्यादा शूटिंग करने से इनकार कर दिया है।
दीपिका पादुकोण ने अपनी एजेंसी के ज़रिए कॉन्ट्रेक्ट को बदलने की मांग भी शुरू कर दी। उनका कहना था कि अगर शूटिंग 100 दिनों से ज़्यादा चलती है, तो तय शेड्यूल से ज़्यादा हर एक दिन के लिए एक्सट्रा पेमेंट करना होगा।" ये तमाम शर्ते संदीप रेड्डी वांगा के लिए किसी झटके से कम नहीं थीं।
वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट में अब दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है। ये दोनों पहले एनिमल में काम कर चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

