Lakshya Buys Sports Car: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के एक्टर लक्ष्य ने 80 लाख की नई स्पोर्ट्स कार MG साइबरस्टर खरीदी। यह कार 503 bhp पावर और 580 km की रेंज देती है। इसमें सिजर डोर और कन्वर्टिबल रूफ भी है।
बॉलीवुड एक्टर लक्ष्य ने आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से अपने शानदार एक्टिंग करके दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस सीरीज की सफलता के बाद अब उन्होंने एक शानदार नई स्पोर्ट्स कार खरीदी है। वहीं अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी ब्रैंड न्यू कार एमजी साइबरस्टर चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है लक्ष्य की नई कार की खासियत?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लक्ष्य ने यह कार 80 लाख रुपए की खरीदी है। लक्ष्य की नई कार का बॉडी डिजाइन फेरारी 250 GTO, फोर्ड GT40 और एस्टन मार्टिन DB6 जैसे प्रतिष्ठित मॉडल्स से प्रेरित है। इस स्पोर्ट्स कार में एक कन्वर्टिबल रूफ है, जो केवल 10 सेकंड में खुल जाती है और इसमें सेगमेंट में पहली बार इलेक्ट्रिक सिजर डोर लगे हैं। इस कार को 503 बीएचपी (510 पीएस) और 725 एनएम टॉर्क के साथ शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। 77 kWh लिथियम-आयन बैटरी से लैस, यह लगभग 580 किमी की रेंज प्रदान करती है। इस कार में दो लोग बैठ सकते हैं और इसका बूट स्पेस 250 लीटर है।
ये भी पढ़ें..
Salman Khan को बताया आतंकी? अब पाक सरकार जारी किया नया स्टेटमेंट
Bigg Boss 19: मृदुल ने निकाली फरहाना की हेकड़ी, एक-एक बेइज्जती का लिया बदला
लक्ष्य का वर्कफ्रंट
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य के साथ बॉबी देओल, सहर बंबा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, रजत बेदी, मेहरजान माजदा, दिविक शर्मा, मोना सिंह, गौतमी कपूर, विजयंत कोहली, नेविल भरूचा, रोहित गिल और अरमान खेरा जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं। इस सीरीज में शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, एसएस राजामौली, शनाया कपूर, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, महीप कपूर, इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, ओरी, दिशा पटानी, सिद्धांत चतुर्वेदी, अर्जुन कपूर, नीलम कोठारी, बादशाह, सीमा सजदेह, शालिनी पासी, राजकुमार राव सहित अन्य सेलेब्स ने कैमियो किया है। वहीं लक्ष्य के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो अगली बार अनन्या पांडे के साथ 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगे। इसके अलावा, उनके पास विक्रांत मैसी के साथ 'दोस्ताना 2' भी है।
