- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 100 करोड़ के पार पहुंचा अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' का कलेक्शन, सलमान खान की 'KKBKKJ' को दी पटखनी
100 करोड़ के पार पहुंचा अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' का कलेक्शन, सलमान खान की 'KKBKKJ' को दी पटखनी
एंटरटेनमेंट डेस्क. अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने 9 दिन में ही ना केवल 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, बल्कि सलमान खान अभिनीत 'किसी का भाई किसी की जान' को भी पीछे छोड़ दिया है।

'द केरल स्टोरी' का कलेक्शन 100 करोड़ पार
'द केरल स्टोरी' ने 9 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 112.99 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है।
ऐसा है 'द केरल स्टोरी' के हर दिन का कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन से लेकर 9वें दिन तक क्रमशः 8.03 करोड़, 11.22 करोड़, 16.40 करोड़, 10.07 करोड़, 11.14 करोड़, 12 करोड़, 12.50 करोड़, 12.33 करोड़ और 19.50 करोड़ रुपए की कमाई की है।
'द केरल स्टोरी' ने सलमान खान की 'KKBKKJ' को पछाड़ा
अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' ने 9 दिन में ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। 'KKBKKJ' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 110.03 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
2023 की चौथी 100 करोड़ी फिल्म 'द केरल स्टोरी'
'द केरल स्टोरी' 2023 की अब तक की चौथी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार किया है। इससे पहले शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' (543.05 करोड़ रुपए), रणबीर कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' (149.05 करोड़ रुपए) और सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' (110.03 करोड़ रुपए) इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं।
अदा शर्मा पहली 100 करोड़ी फिल्म 'द केरल स्टोरी'
अदा शर्मा 'द केरल स्टोरी' की लीड हीरोइन हैं। यह ना केवल उनके करियर की पहली सफल फिल्म साबित हुई है, बल्कि 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने वाली भी पहली फिल्म बनी है। इससे पहले उनकी हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म 'कमांडो 3' थी, जिसने 32.47 करोड़ रुपए कमाए थे।
क्या है 'द केरल स्टोरी' की कहानी
'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है, जबकि इसके प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं। फिल्म में केरल की उन लड़कियों का दर्द बताया गया है , जिनका जबरन धर्मांतरण कराकर ISIS की गतिविधियों में धकेल दिया गया। फिल्म में योगिता बिहानी, सोनिया बालानी और सिद्धि इदनानी की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें …
SHOCKING: 5 स्टार होटल में SEX RACKET चला रही थीं दो भोजपुरी एक्ट्रेस, पुलिस ने किया भंडाफोड़
SHOCKING: सलमान खान संग जुड़ा था भाग्यश्री का नाम, बेटा हुआ तो पत्रकार ने पति से किया था यह सवाल
जब सुहागरात सीन से पीछे हट गई थीं भाग्यश्री, जानिए क्या है पूरा मामला
भांजी आयत के साथ सलमान खान की केमिस्ट्री, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- आपको डैडी बन जाना चाहिए
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।