- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'द केरल स्टोरी' ने कर ली इतनी कमाई कि अदा शर्मा की पिछली सभी फिल्में मिलकर भी नहीं कर सकीं
'द केरल स्टोरी' ने कर ली इतनी कमाई कि अदा शर्मा की पिछली सभी फिल्में मिलकर भी नहीं कर सकीं
- FB
- TW
- Linkdin
'द केरल स्टोरी' की कमाई 81 करोड़ पार
डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने पहले सप्ताह में 81.36 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। यह अदा शर्मा के बॉलीवुड करियर की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है।
'द केरल स्टोरी' का सातों दिन का कलेक्शन
'द केरल स्टोरी' ने पहले दिन से 7वें दिन तक क्रमशः 8.03 करोड़, 11.22 करोड़ , 16.40 करोड़, 10.07 करोड़, 11.14 करोड़, 12 करोड़ और 12.50 रुपए का कलेक्शन किया है।
अदा शर्मा की फिल्मों की कुल कमाई पर भारी 'द केरल स्टोरी'
'द केरल स्टोरी' अदा शर्मा के करियर की अब तक की सभी हिंदी फिल्मों के साझा कलेक्शन पर भारी पड़ी है। अदा शर्मा की पिछली सभी फिल्मों ने मिलकर कुल 72.42 करोड़ रुपए कमाए थे, जो कि 'द केरल स्टोरी' के 7 दिन के कलेक्शन से लगभग 8.94 करोड़ रुपए कम है।
'द केरल स्टोरी' अदा शर्मा की पहली ब्लॉकबस्टर
'द केरल स्टोरी' अदा शर्मा के करियर की पहली हिंदी फिल्म है, जो ना केवल सफल रही है, बल्कि ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई है। इससे पहले उनकी सभी हिंदी फ़िल्में फ्लॉप रही हैं।
अदा शर्मा की डेब्यू फिल्म ने कमाए थे 10.48 करोड़
अदा शर्मा ने 2008 में हॉरर फिल्म 1920 से डेब्यू किया था। इस फिल्म की कुल कमाई लगभग 10.48 करोड़ रुपए रही थी।
अदा शर्मा की 3 फ़िल्में 2 CR के नीचे सिमटीं
अदा शर्मा की 3 फ़िल्में 'फिर' (2.50 करोड़), 'हम हैं राही कार के' (0.72 करोड़) और 'बायपास रोड (1.16 करोड़) 2 करोड़ के नीचे ही सिमट गईं।
अदा शर्मा की सिर्फ 4 फ़िल्में 10 करोड़ पार
अदा शर्मा की सिर्फ 4 ही फ़िल्में ऐसी हैं, जो 10 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को पार कर पाई हैं। ये फ़िल्में '19.20' (10.48 करोड़), 'कमांडो 2' (25.09 करोड़), 'कमांडो 3' (32.47 करोड़) और 'द केरल स्टोरी' (81.36 करोड़ रुपए) हैं।
और पढ़ें…
कौन है ये एक्ट्रेस जो सेट पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को कहती थी- चल ना सेक्स सीन करते हैं?'
16 बार रेप', 10 एक्ट्रेस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पर लगा चुकीं गंभीर आरोप
The Kerala Story की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, 6 दिन में ही 2023 की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी