Tiger Shroff की वो 6 फ्लॉप फिल्में, जिननें डुबाए मेकर्स के करोड़ों रुपए
टाइगर श्रॉफ की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं, जिनमें अ फ्लाइंग जट, मुन्ना माइकल, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, हीरोपंती 2, गणपथ और बड़े मियां छोटे मियां शामिल हैं। अब देखना होगा कि उनकी आने वाली फिल्म 'बागी 4' उनकी किस्मत बदल पाती है या नहीं।

अ फ्लाइंग जट
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ' अ फ्लाइंग जट ' में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडिस भी लीड रोल में थीं। हालांकि, तब भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
मुन्ना माइकल
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म मुन्ना माइकल में टाइगर श्रॉफ ने अहम रोल में थे। वहीं इस फिल्म में उनके साथ-साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, निधी अग्रवाल, रोनित रॉय लीड रोल में थे। हालांकि, तब भी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2
टाइगर श्रॉफ की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' साल 2019 में रिलीज हुई थी। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 65 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
हीरोपंती 2
'हीरोपंती' की सफलता के बाद मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट 'हीरोपंती 2' बनाया था। 70 करोड़ रुपए के बाजट में बनी इस फिल्म ने महज 24.45 रुपए कमाए थे। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ तारा सुतारिया, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अमृता सिंह जैसे सेलेब्स लीड रोल में नजर आए थे।
गणपथ - ए हीरो इज बॉर्न
साल 2023 में आई एक्शन ड्रामा फिल्म गणपथ - ए हीरो इज बॉर्न में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे। 190 करोड़ में बनी इस फिल्म ने महज 9.70 करोड़ की कमाई की थी।
बड़े मियां छोटे मियां
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार लीड रोल में थे। इसमें टाइगर जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ डांस करते हुए भी नजर आए थे। यह साल 1998 में आई आइकॉनिक फिल्म का रिमेक है, जिसे अली अब्बास जफार ने निर्देशित किया है। 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 102 करोड़ की कमाई की थी।
बागी 4
वहीं अब टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में टाइगर के साथ-साथ संजय दत्त और सोनम बाजवा भी लीड रोल में नजर आएंगी।
क्या होगा खास
ऐसे में देखना खास होगा कि फिल्म बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती है या नहीं।