Dhadak 2 Collection Day 1: शुक्रवार को रिलीज हुई तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 का पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर काफी खस्ता नजर आ रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 को रिलीज के साथ क्रिटिक्स और दर्शकों से जितने अच्छे रिव्यू मिले, उस हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन नहीं कर पाई। फिल्म की कमाई का पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। धड़क 2 की हालत तो अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से खस्ता नजर आ रही है। बता दें कि दोनों ही फिल्में शुक्रवार को रिलीज हुईं थीं।

फिल्म धड़क 2 का कलेक्शन

शाजिया इकबाल की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म धड़क 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म की ओवरऑल हिंदी में पहले दिन ऑक्यूपेंसी 2.8 फीसदी रही। सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी 15.02 प्रतिशत रही। वहीं, दोपहर में 22.29 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही। नाइट शो की ऑक्यूपेंसी बढ़ी, ये करीब 32.07 प्रतिशत रही। वहीं, बात अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की करें तो इसकी हालत भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी नहीं रही। फिल्म ने पहले दिन बस 6.21 करोड़ कमाए।

फिल्म धड़क 2 के बारे में

धड़क 2 एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसकी राइटर और डायरेक्टर शाजिया इकबाल है। मूवी को करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियो और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनल तले बनाया गया। ये 2018 में आई फिल्म धड़क का सीक्वल और तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल का रीमेक है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी फिल्म में लीड रोल में हैं। दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है। फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग मध्य प्रदेश के भोपाल और सीहोर में की गई। मुंबई स्थित सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय में कॉलेज के सीन्स शूट किए गए।

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी का वर्कफ्रंट

तृप्ति डिमरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले 2-3 साल से उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। वैसे तो उन्होंने 2017 में फिल्म मॉम में एक छोटे से रोल ने अपना करियर शुरू किया था। उन्हें पहचान 2023 में आई फिल्म एनिमल से मिली। फिर उनकी फिल्म बैड न्यूज, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, भूल भुलैया 3 आई। बात सिद्धांत चतुर्वेदी की करें तो उन्होंने 2019 में फिल्म गली ब्वॉय से करियर शुरू किया। फिर वे बंटी और बबली 2, गहराईयां, फोन भूत, खो गए हम कहां, युध्रा जैसी फिल्मों में नजर आए।