'उदयपुर फाइल्स' के निर्माता अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है। +971566707310 नंबर से फोन कर तबरेज नामक व्यक्ति ने उन्हें धमकाया और गालियां दीं। ऐसे में अमित ने नोएडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Udaipur Files Producer Gets Death Threat: तमाम विवादों के बाद विजय राज स्टारर उदयपुर फाइल्स 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस बीच इस फिल्म के निर्माता अमित जानी ने शनिवार को ट्विटर (एक्स) के जरिए बताया कि उन्हें बार-बार एक नंबर से कॉल आ रही है और एक शख्स उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। ऐसे में उन्होंने पुलिस से उस शख्स को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भी अनुरोध किया।
अमित जानी का खुलासा
अमित जानी ने ट्वीट किया, ‘+971566707310 नंबर से लगातार आज बम से उड़ाने की, गोली मारने की धमकी और गाली गालौच की जा रही है, ये खुद को बिहार का रहने वाला बता रहा है। साथ ही खुद का नाम तबरेज बता रहा है, इसपर मुकद्दमा कायम करके इसको गिरफ्तार किया जाए।’
अमित जानी ने शिकायत में कही यह बात
अमित जानी ने बाद में नोएडा पुलिस को हिंदी में एक आवेदन ट्वीट किया। उन्होंने आवेदन में लिखा, ‘श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, सेक्टर 24 नोयडा। महोदय, निवेदन है कि +971566707310 से आज मुझे दोपहर 1:03 और 01:06 पर मेरे मोबाइल नंबर 9760000004 पर कॉल आया, कॉल करने वाले ने खुद को बिहार का मोहम्मद तबरेज बताया और धमकी दी कि तुझे कार सहित बम से उड़ा देंगे तूने अपनी फिल्म में हमारे रसूल मोहम्मद साहब को गलत दिखाया है, गाली दी है, हम तुझे जिंदा गाड़ देंगे, धमकी देने वाले ने कहा गृह मंत्रालय ने तुझे Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है, यदि तू एक बाप की औलाद है, तो मेरी कॉल की शिकायत गृह मंत्रालय को कर देना। श्रीमान जी से अनुरोध है कि धमकी देने वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करने का कष्ट करें।’
आपको बता दें फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' कन्हैया लाल साहू नामक एक दर्जी की हत्या पर आधारित है। यह घटना 2022 में हुई थी और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिकाएं दायर की गई थीं। हालांकि, केंद्र सरकार ने 6 अगस्त को फिल्म की रिलीज पर मंजूरी दे दी और निर्माताओं ने इसे 8 अगस्त को रिलीज कर दिया।
