सार
'सैम बहादुर' 40 साल तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने वाले फील्ड मार्शल सैम माणेक शॉ की बायोपिक है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी और इसका क्लैश रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' से होगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी 'सैम बहादुर' के ट्रेलर रोमांच से भरपूर है। इसमें ना केवल फील्ड मार्शल सैम माणेक शॉ की कहानी दिखेगी, बल्कि इसे देखकर आप देशभक्ति से भर जाएंगे। विक्की कौशल की कमाल की एक्टिंग और शानदार डायलॉग डिलीवरी रोंगटे खड़े करने वाली है। उनका लुक देखकर एकबारगी दर्शक हैरान रह जाएंगे कि वे विक्की कौशल हैं या असल में सैम माणेक शॉ को देख रहे हैं।
'सैम बहादुर' का ट्रेलर
'सैम बहादुर' के ट्रेलर की शुरुआत में भारत के पूर्व फील्ड मार्शल सैम माणेक शॉ का परिचय दिया गया है, जिन्होंने 40 साल तक भारतीय सिनेमा में अपनी सेवाएं दी थीं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय सेना का एक नौजवान कमांडर और फिर फील्ड मार्शल बनने तक का सफ़र तय करता है। 40 साल के करियर में सरदार वल्लभ भाई पटेल से लेकर इंदिरा गांधी तक कई दिग्गज राजनेताओं के साथ सैम बहादुर के ताल्लुकात की झलक ट्रेलर में देखने को मिल रही है। ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि कैसे सैम माणेक शॉ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करते हैं।
'सैम बहादुर' की स्टारकास्ट
'सैम बहादुर' में विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम माणेक शॉ, सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी सीलू माणेक शॉ, फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी, नीरज काबी पंडित जवाहर लाल नेहरू, गोविंद नामदेव सरदार वल्लभ भाई पटेल और एडवर्ड सोनेनब्लिक लॉर्ड माउंटबेटन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब समेत केई अन्य स्टार्स भी नजर आएंगे।
'सैम बहादुर' की रिलीज डेट
सैम बहादुर का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने अपने बैनर RSVP के तहत किया गया है। फिल्म की कहानी भवानी अय्यर, शांतनु श्रीवास्तव और मेघना गुलजार ने मिलकर लिखी है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें…
रश्मिका, कैटरीना ही नहीं, ये 7 सेलेब्स भी हो चुके डीपफेक के शिकार
SRK जो ऐड 6 लाख में करने वाले थे, आमिर खान ने उसके 25 लाख रुपए लिए