War 2-Coolie Advance Booking: ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 और रजनीकांत की मूवी कुली एक साथ 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दोनों मूवीज की एडवांस शुरू हो चुकी है और धड़ल्ले से टिकट बिक रहे हैं। जानते हैं प्री सेल में कौन आगे है।
Hrithik Roshan vs Rajinikanth: 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में घमासान मचने वाला है। इस दिन साल की 2 मोस्ट अवेटेड फिल्में वॉर 2 और कुली रिलीज हो रही हैं। ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर और रजनीकांत की फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। दोनों ही फिल्मों के टिकटों की बिक्री तेजी से हो रही है। खबरों की मानें तो पहले दिन की एडवांस बुकिंग में कुली ने बाजी मारी है।
रजनीकांत की कुली के बिके 12 लाख से ज्यादा टिकट
रजनीकांत की कुली का क्रेज जबरदस्त है। एडवांस बुकिंग में कुली ने तगड़ा हाथ मारा है। फिल्म के अभी तक 12 लाख टिकटों की ब्रिकी हो चुकी है। इसके भारत में 12,46,828 टिकट बिके और 27.01 करोड़ की कुल कमाई हुई। फिल्म ने तमिल में 10 लाख से ज्यादा और तेलुगु में 1 लाख टिकट बिके। इसने तमिलनाडु में 11.97 करोड़, आंध्र प्रदेश में 1.46 करोड़, तेलंगाना में 1.69 करोड़ और कर्नाटक में 6.85 करोड़ की कमाई की।
ये भी पढ़ें... Hrithik Roshan vs Jr NTR: किसका सक्सेस रेशियो ज्यादा, BO पर कौन पड़ा किसपर भारी?
कितनी कमाई हुई फिल्म कुली की
कुली ने भारत में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा के टिकट बेचे हैं, जिसमें पहले दिन के लिए लगभग 38 करोड़ के टिकट शामिल हैं, जो सभी भाषाओं के हैं। विदेशों में प्री-सेल्स जोरदार तरीके से हो रही है, जहां वीकेंड के लिए 60 करोड़ की कमाई हुई है, जिसमें पहले दिन की लगभग 45 करोड़ की कमाई शामिल है। कुली ने ओपनिंग वीकेंड के लिए 110 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है, जिसमें अकेले पहले दिन की 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई शामिल है। बता दें कि कुली के डायरेक्टर लोकेश कनगराज है और इसका निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। मूवी को तमिल-तेलुगु के अलावा कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। इसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन और आमिर खान लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें... Rajinikanth की कुली के 8 स्टार, कौन किस किरदार में आएगा नजर? फुल डिटेल
कैसी रही फिल्म वॉर 2 की एडवांस बुकिंग
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 की एडवांस भी अच्छी हो रही है, लेकिन रजनीकांत की कुली के मुकाबले कम है। मंगलवार शाम तक फिल्म के लगभग 2500 टिकट प्रति घंटे बिक रहे थे। हालांकि, तेलुगु शो शुरू होने के बाद ये आंकड़ा बढ़ गया और टिकटों की बिक्री 25000 प्रति घंटे तक पहुंच गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो तेलुगु राज्यों में बुकिंग शुरू होने से पहले वॉर 2 ने हिंदी वर्जन में पहले दिन के लिए लगभग 10 करोड़ का कारोबार (ब्लॉक सीटों सहित) किया था। हालांकि, तेलुगु राज्यों में बुकिंग शुरू होने के बाद हालात बदल गए और बुकमायशो ने प्रति घंटे 20000 से ज्यादा टिकटों की बिक्री दर्ज की।
