- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इन 5 बॉलीवुड कपल्स के लिए मनहूस रहा 2025, लिस्ट देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका
इन 5 बॉलीवुड कपल्स के लिए मनहूस रहा 2025, लिस्ट देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका
Year Ender 2025: साल 2025 कई बॉलीवुड कपल्स के लिए खास है। किसी का ब्रेकअप हुआ, तो किसी का तलाक। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन से सेलेब्स का नाम शामिल है।

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना
पॉपुलर सिंगर पलाश मुच्छल और इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने शादी ठीक एक दिन पहले तोड़ दी। पहले कहा जा रहा था कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब है, जिसकी वजह से यह शादी टल गई है, लेकिन बाद में उन्होंने पोस्ट शेयर कर खुलासा किया कि उन्होंने यह शादी तोड़ दी है।
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल
साल 2025 धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के लिए भी अच्छा नहीं रहा। दरअसल उन्होंने इसी साल मार्च में तलाक लेने का फैसला किया था।
लता सभरवाल और संजीव सेठ
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल लता सभरवाल और संजीव सेठ ने अचानक सोशल मीडिया पर शेयर किया कि वो अपनी 16 साल की शादी को तोड़ रहे हैं।
गोविंदा और सुनीता आहूजा
साल 2025 की शुरुआत से ही गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें उड़ रही थीं। वहीं गोविंदा के वकील ने भी कहा था कि उन्होंने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। हालांकि, बाद में कहा जाने लगा कि उनके बीच में अब सब कुछ ठीक है।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा
साल 2025 तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के लिए कुछ खास नहीं रहा। इसी साल दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि इन खबरों की पुष्टि कपल ने अभी तक नहीं की है।

