रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा अली खान ने लोटस डेवलपर्स का मुंबई में स्थित लोटस सिग्नेचर में एक आलीशान ऑफिस स्पेस खरीदा है। एक अपार्टमेंट की कीमत 1.01 रुपये से 1.46 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । ज़रा हटके ज़रा बचके ( Zara Hatke Zara Bachke ) की बंपर सक्सेस के बाद सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) ने कथित तौर पर मुंबई में एक नया ऑफिस स्पेस खरीदा है । इसकी कंफर्मेशन तो नहीं की गई है, लेकिन केदारनाथ एक्ट्रेस फिजूलखर्ची पर भरोसा नहीं करती हैं। वे अक्सर स्ट्रीट शॉपिंग करती दिख जाती हैं। वहीं वे इंवेस्टमेंट पर विश्वास करती हैं। 

मुंबई की प्राइम लोकेशन पर स्थित है ऑफिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा अली खान ने लोटस डेवलपर्स का मुंबई में स्थित लोटस सिग्नेचर में एक आलीशान ऑफिस स्पेस खरीदा है। पैपराजी विरल भयानी के मुताबिक, यह बिल्डिंग रियल एस्टेट दिग्गज आनंद पंडित की है। रियल एस्टेट वेबसाइट 99एकड़ के मुताबिक लोटस सिग्नेचर में एक अपार्टमेंट की कीमत 1.01 रुपये से 1.46 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है । फिलहाल ये बिल्डिंग निर्माणाधीन है, इसका कब्ज़ा दिसंबर 2025 में सौंपा जाएगा।

View post on Instagram

यूजर ने दी बधाई

नेटिज़न्स ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए कहा, एक यूजर ने लिखा, "आपको ऐसी ही सक्सेस मिलती रहे । एक दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, "स्ट्रीट शॉपिंग कर कर इतना बचा लिया!"

सारा अली खान का वर्क फ्रंट

बॉलीवुड डीवा सारा अली खान इस समय विक्की कौशल के साथ जरा हटके जरा बचके की सक्सेस का आनंद ले रहीं हैं। सारा अली खान अगली बार अनुराग बसु की एक्शन थ्रिलर मेट्रो... इन डिनो में नज़र आएंगी । सारा ने होमी अदजानिया की मर्डर मुबारक में भी दिखाई दी हैं । सारा ऐ वतन मेरे वतन में फ्रीडम फाइटर उषा मेहता का किरदार निभाएंगी, ये फिल्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

ये भी पढ़ें -

रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर ने साथ देखी ये मूवी, स्पेशल डिनर पर मिले बचपन के दोस्त
Gadar 2: बेटे को बचाने सरहद पर तारा सिंह की दहाड़, रिवील हुआ सनी देओल की फिल्म का नया मोशन पोस्टर