Zubeen Garg Death: गायक जुबीन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे के दौरान निधन हो गया। प्रीतम, पापोन, राहुल वैद्य, अरमान मलिक समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। फैंस में गहरा शोक है।

'या अली' गाने से मशहूर हुए सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक एक्सीडेंट में निधन हो गया। उनके यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया के जरिए जुबीन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

किन सेलेब्स ने दी जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि

'गैंगस्टर' के गाने 'या अली' के लिए ज़ुबीन के साथ काम करने वाले म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने कहा, 'जुबीन गर्ग का एक एक्सीडेंट में अपनी जान गंवाना सबसे भयानक और दुखद खबर है। मैं अभी भी इससे उबरने की कोशिश कर रहा हूं। गरिमा और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।' सिंगर-कंपोजर पापोन ने इंस्टाग्राम पर जुबीन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यह काफी शॉकिंग है। वो एक पीढ़ी की आवाज थे। बहुत जल्दी चले गए। अब कहने को कुछ शब्द नहीं बचे। मैंने आज एक दोस्त खो दिया। एक भाई खो दिया। बहुत खालीपन लग रहा है। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।' सिंगर राहुल वैद्य ने लिखा, 'यह म्यूजिक की दुनिया में हम सभी के लिए बहुत बड़ा सदमा है, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अभी भी इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं। एक अनमोल जीवन का जाना, खासकर इस तरह, बहुत दुखद है। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।' इसके अलावा अरमान मलिक और विशाल मिश्रा सहित कई अन्य सिंगर्स ने सोशल मीडिया के जरिए जुबीन को श्रद्धांजलि दी।

View post on Instagram

View post on Instagram

Scroll to load tweet…

View post on Instagram

ये भी पढ़ें..

कौन थे 'या अली' सिंगर जुबीन गर्ग, जिनकी स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई मौत

कितना पढ़ा-लिखा है शाहरुख खान का बेटा, 27 की उम्र में है इतने करोड़ का मालिक

कैसे हुई ज़ुबीन गर्ग की मौत

सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई दुर्घटना में ज़ुबीन की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने उन्हें समुद्र से बचाया और फिर पास के एक अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान वो आईसीयू में एडमिट थे। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका।