- Home
- Entertainment
- Border 2 Day 9 Collection: सनी देओल की फिल्म फिर बनी रॉकेट, 9वें दिन कर डाली इतनी कमाई
Border 2 Day 9 Collection: सनी देओल की फिल्म फिर बनी रॉकेट, 9वें दिन कर डाली इतनी कमाई
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को सबसे कम कमाई करने के बाद शनिवार को इसके कलेक्शन में ग्रोथ देखने को मिल रही है। कुल मिलाकर वीकेंड का फायदा इस फिल्म को मिल रहा है।

बॉर्डर 2 की 9वें दिन की कमाई
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी वॉर ड्रामा 'बॉर्डर 2' ने 9वें दिन यानी रिलीज के बाद दूसरे शनिवार को लगभग 6.5 करोड़ रुपए (शाम 4 बजे तक) का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया। फिल्म की रफ़्तार शुक्रवार के मुकाबले कुछ तेज़ नज़र आ रही है।
9 दिन में कितना हुआ 'बॉर्डर 2' का कलेक्शन?
अगर ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श की X पोस्ट की मानें तो 'बॉर्डर 2' 8 दिन में 257.50 करोड़ रुपए कमा चुकी थी। 9वें दिन इस फिल्म का शाम 4 बजे तक का कलेक्शन अगर 6.5 करोड़ रुपए है तो फिल्म की अब तक की कमाई लगभग 264 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : Top 5 Movies: Border 2 का जलवा या साउथ का तूफान? जानिए किसने जीता जनवरी 2026 का बॉक्स ऑफिस
वर्ल्डवाइड 350 करोड़ के पार पहुंचा 'बॉर्डर 2' का कलेक्शन
'बॉर्डर 2' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। दरअसल, 8 दिन में इस फिल्म ने दुनियाभर में 343.19 करोड़ रुपए कमा लिए थे। 9वें दिन फिल्म के ओवरसीज के आंकड़े नहीं आए है। लेकिन अगर भारत में कमाई के आंकड़े ही इसमें मिला दिया जाए तो यह लगभग 350 करोड़ रुपए हो चुका है।
बजट की रिकवरी के बेहद करीब पहुंची 'बॉर्डर 2'
'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर बजट की रिकवरी के बेहद करीब पहुंच गई है। इस फिल्म का निर्माण लगभग 275 करोड़ रुपए में हुआ है। जबकि भारत में इसकी कमाई 264 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है। इस हिसाब से देखें तो इस फिल्म ने लागत की लगभग 96 फीसदी रकम वसूल कर ली है।
यह भी पढ़ें : The Raja Saab OTT Release: BO पर 15 दिन में गेम ओवर! जानिए OTT पर कब, कहां देखें ‘द राजा साब’
'बॉर्डर 2' के बारे में
'बॉर्डर 2' 1997 में आई ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' की सीक्वल है। फिल्म का निर्माण जे.पी. फिल्म्स और टी-सीरीज के तले हुआ है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित इस फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह ने भी अहम् भूमिका निभाई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।