विराट कोहली के बर्थडे के मौके पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर की बॉलिंग स्किल को दिखाया है।  उन्होंने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर करके एक स्पेशल नोट लिखा है। ये पोस्ट वायरल हो गई है।  इसे 2.2 मिलियन लोगों ने लाइक किया है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क । विराट कोहली ( Virat Kohli ) के बर्थडे के मौके पर अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक स्वीट मैसेज छोड़ा है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह उन्हें हर शेप और रूप में पसंद करेंगी और टी20 करियर की 0वीं गेंद पर विकेट लेने वाले वे एकमात्र क्रिकेटर होने के लिए उनकी तारीफ करती हैं।

अनुष्का शर्मा ने किया स्पेशल पोस्ट

अनुष्का शर्मा ने लिखा, "वह सचमुच अपनी लाइफ में हर किरदार में यूनिक हैं । मैं तुमसे इस लाइफ और उसके परे और हमेशा प्यार करती हूं, हर शेप, रूप, हर चीज के जरिए से, चाहे वह कुछ भी हो।" ऐसा हो सकता है @virat.kohli.''

View post on Instagram

अनुष्का शर्मा - विराट कोहली के दूसरे बच्ची की अफवाहें

ऐसी अटकलें हैं कि विराट कोहली और अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि इस कपल ने इस बारे में कोई ऑफीशियल इंफर्मेशन शेयर नहीं की है। हाल ही में अनुष्का एक पोस्ट में ट्विस्ट दिखाया है। एक्ट्रेस अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर की है, वहीं इसी कोलाज में फ्लैट स्टमक में कॉफी का आनंद लेते दिख रही हैं।

View post on Instagram

अनुष्का के बेबी बंप की सच्चाई

बता दें कि हालांकि, ये तस्वीर उनकी पहली प्रेगनेंसी की है। ब्लैक ड्रेस में डीवा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं इसी कोलॉज की दूसरी फोटो में एक्ट्रेस गार्डन में बैठकर फोन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “समय बीत जाता है… और यह उस बेहद जरूरी अपग्रेड का टाइम था, तो जब आप अपग्रेड कर सकते हैं तो कॉम्प्रोमाइज क्यों करें।” तस्वीरों में एक्ट्रेस एक स्मार्टफोन को प्रमोट करती दिख रही हैं।