सार

शाहरुख खान की कमबैक मूवी 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। हालांकि, इससे पहले ही ये काफी विवादों में है। पठान फिल्म का विरोध हर एक राज्य में हो रहा है। लोग थिएटर्स के बाहर पठान के पोस्टर जला रहे हैं। 

Pathaan Controversy: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। हालांकि, फिल्म के थिएटर में आने से पहले ही इसे लेकर काफी विवाद हो चुका है। फिल्म के एक गाने 'बेशरम रंग' की वजह से कई हिंदूवादी संगठन आपत्ति जता चुके हैं। इस गाने में दीपिका ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी है, जिसे बेशरम रंग बताया गया है। पठान फिल्म के इसी विवाद को लेकर जब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया।

जानें क्या बोले असम के CM :

'पठान' फिल्म पर होने वाले विवाद पर जब सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से सवाल किया गया तो उन्होंने भड़कते हुए कहा- कौन शाहरुख खान? मैं किसी शाहरुख के बारे में नहीं जानता और न ही मुझे 'पठान' के बारे में पता है। बता दें कि शुक्रवार को बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म को लेकर थिएटर के बाहर नारेबाजी करते हुए पोस्टर जलाए थे। इसी को लेकर असम के सीएम से कुछ मीडिया रिपोर्टर्स ने उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही थी।

अपने क्षेत्र की चिंता करो, फिल्मों की नहीं : 
इस पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- खान ने मुझे फोन नहीं किया है, लेकिन जब भी कोई दिक्कत आई है तो बॉलीवुड के लोगों ने मुझे कॉल किया है। अगर कानून को कुछ लोगों ने हाथ में लेने की कोशिश की है और खान मुझे कॉल करते हैं तो मैं इस मामले पर एक्शन लूंगा। जब रिपोर्टर ने उनसे कहा कि शाहरुख सुपरस्टार हैं। इस पर उन्होंने कहा- लोगों को अपने क्षेत्र की फिक्र होनी चाहिए, न कि हिंदी फिल्मों की। असम की एक फिल्म डॉ. बेजबरुआ पार्ट-1 रिलीज होने वाली है, लोगों को इसे देखना चाहिए।

100 करोड़ में बिके पठान के सैटेलाइट राइट्स :

शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। पठान की रिलीज से पहले ही इसके सैटेलाइट राइट्स 100 करोड़ में बिक चुके हैं। बता दें कि पठान में शाहरुख-दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम ने भी काम किया है। इस मूवी का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। करीब 2 घंटे 26 मिनट की इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है। इस मूवी के साथ ही शाहरुख का करियर भी दांव पर लगा हुआ है। बता दें कि वो आखिरी बार 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।

ये भी देखें : 

8 PHOTO: पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी है गोविंदा की ये हीरोइन, रियल लाइफ में है 3 बच्चों की मां