- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- RARKPK से ब्रो तक, जुलाई 2023 में रिलीज हुईं 18 फिल्म, 4 मूवीज तो लागत भी नहीं निकाल पाईं
RARKPK से ब्रो तक, जुलाई 2023 में रिलीज हुईं 18 फिल्म, 4 मूवीज तो लागत भी नहीं निकाल पाईं
- FB
- TW
- Linkdin
5 फिल्में हुई ओटीटी पर रिलीज
जुलाई में करीब 6-7 फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुईं। इनमें हुमा कुरैशी की तरला, सोनम कपूर की ब्लाइंड, लारा दत्ता की इश्क-ए-नादान, वरुण धवन की बवाल, जेनेलिया देशमुख की ट्रायल पीरियड, रवीना टंडन की वन फ्राइडे नाइट मुख्य हैं।
7 जुलाई को रिलीज हुई 72 हूरें
संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म 72 हूरें 7 जुलाई को रिलीज हुई। हालांकि, रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी बवाल भी मचा। फिल्म ने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया।
21 जुलाई को रिलीज हुई थी अजमेर 92
डायेक्टर पुष्पेंद्र सिंह की फिल्म अजमेर 92, 21 जुलाई को रिलीज हुई थी। फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ का कलेक्शन किया।
28 जुलाई को आई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
डायरेक्टर करन जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज हुई। फिल्म ने अभी तक 32 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, वर्ल्डवाइड 54.53 करोड़ की कमाई की।
साउथ की फिल्में जो जुलाई में हुई रिलीज
साउथ की कई फिल्में जुलाई मंथ में रिलीज हुई। 7 जुलाई को डायरेक्टर पवन बसमसेट्टी की तेलुगु फिल्म रंगाबली ओटीटी पर रिलीज हुई। वहीं, 14 जुलाई को फिल्म मैडोना अश्विन की फिल्म महावीरन रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का बिजनेस किया।
14 जुलाई को रिलीज हुई वॉयस ऑफ सत्यनाथन
डायरेक्टर रफी की मलयालम फिल्म वॉयस ऑफ सत्यनाथन 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया। बालाजी के कुमार की तमिल फिल्म कोलाई 21 जुलाई की रिलीज हुई। फिल्म 1.57 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई।
28 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ब्रो
समुथिराकानी की तेलुगु फिल्म ब्रो 28 जुलाई को रिलीज हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने 2 दिन में 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
हॉलीवुड फिल्म मिशन: इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट वन
क्रिस्टोफर मक्कुअर्रिए की फिल्म मिशन: इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट वन 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 391.3 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया।
21 जुलाई को रिली हुई 2 हॉलीवुड फिल्में
ओपेनहाइमर और बार्बी दोनों ही फिल्में 21 जुलाई को रिलीज हुई। क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर ने अभी तक इंडिया में 60 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, ग्रेटा गर्विग की फिल्म बार्बी ने इंडिया ने 32.10 करोड़ का कलेक्शन किया।
ये भी पढ़ें...
SRK-सलमान नहीं इस हीरो की फिल्म ने की पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई
Bollywood Divorces: 10 कपल कोई 20 तो कोई शादी के 11 साल बाद हुआ अलग
27 साल से गुमनाम है नीली आंखों वाली ये हसीना, 1 गलती से खत्म हुआ सबकुछ