सार

Kalki 2898 AD Review In Hindi. डायरेक्टर नाग अश्विन की Kalki 2898 AD गुरुवार 27 जून को रिलीज हुई। फिल्म में प्रभास-दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। वैसे, तो फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिव्यू मिला, आइए जानते है ये फिल्म कितनी उम्मीदों पर खरी उतरी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) गुरुवार 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को ओपनिंग डे पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का पहला शो देखने वाले दर्शक इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और कमल हासन (Kamal Haasan) सहित कई सितारों से सजी यह फिल्म किसी अन्य फिल्म से बेहतर सिनेमाई अनुभव का वादा करती है। ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी या नहीं जानने के लिए पढ़े फिल्म का रिव्यू...

YouTube video player

क्या है Kalki 2898 AD की कहानी

डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म Kalki 2898 AD की रिलीज का सभी को बेताबी से इंतजार था। फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई। ये इंडियन माइथोलॉजी पर बेस्ड एक साइंस फिक्शन मूवी है। फिल्म की कहानी को 2898 एडी में दुनिया के आखिरी शहर काशी के डायस्टोपियन परिदृश्य में सेट किया है। इसका शासक यानी सुप्रीम यास्किन (कमल हासन) एक नई दुनिया की कल्पना करता हैं और इसे रियल में लाने के लिए एक फर्टिलिटी लैब की स्थापना करता है। कई महिलाओं पर किए गए एक्सपेरिमेंट के बाद वह सुमति (दीपिका पादुकोन) को अपने ग्रैंड एक्सपेरिमेंट के लिए एकदम सही कैंडीडेट मानता है। इसी बीच एक क्रू और इनाम का लालची भैरव (प्रभास) इस कॉम्प्लेक्स के अंदर जाने का सपना देखता है। उसी समय रहस्यमय अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन) सुमति को यास्किन के चंगुल से बचाने के लिए सामने आता है। सुमति पर लगे इनाम को पाने के लिए भैरव, अश्वत्थामा से भिड़ता है और दोनों के बीच एक भयंकर संघर्ष होता है। क्या भैरव सुमति को हासिल करने में सफल होता है? क्या अश्वत्थामा उसकी रक्षा कर पाता है? अश्वत्थामा और भैरव के बीच कौन सा पुराना रिश्ता हैं? यास्किन आगे क्या कदम उठाता? सुमति आखिर कौन है और उसका क्या रहस्यमय है? इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

क्या है Kalki 2898 AD में खास और इसके प्लस प्वाइंट

फिल्म Kalki 2898 AD में प्रभास का अजीबोगरीब स्वभाव, लालच, चालाक और एक इनामी शिकारी भैरव के रूप में हैं। उन्होंने अपने किरदार से सभी को काफी इम्प्रेस किया। उनकी अदायगी के लोग दीवाने हो रहे हैं। प्रभास पूरी तरह से भैरव के कैरेक्टर में फिट बैठते हैं और उनका डिजिटल साथी बुज्जी के साथ उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। बुज्जी एक तरह की फ्यूचर कार है, जो स्क्रीन पर रोमांच भर रही है। प्रभास को कुछ अन्य रोल्स में दिखाया गया है। अमिताभ बच्चन का अश्वत्थामा का किरदार फिल्म का मुख्य आकर्षण है। ऐसा लगता है जैसे उनका जन्म ये भूमिका करने के लिए हुआ है। उनकी स्क्रीन पर उपस्थिति काफी प्रभावशाली है, और उनके गिनेचुने डायलॉग्स बहुत कुछ कहते हैं। वहीं, प्रभास और अमिताभ के बीच फाइट सीन काफी इम्प्रेसिव है। दीपिका पादुकोण ने सुमति के रूप में साउथ में अपनी एक शक्तिशाली शुरुआत की है, जो शम्बाला के लोगों द्वारा देखे गए बेहतर भविष्य के लिए कई कठिनाइयों को सहती है। स्क्रीन पर उनके इमोशन्स और दिल छू लेने वाली अदायगी काफी पसंद की जा रही है। कमल हासन फिल्म में विलेन सुप्रीम यास्किन के रोल में हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी, डराने वाली आवाज और एक्टिंग काफी शानदार रही। फिल्म में उनके किरदार को इस तरह से पेश किया गया कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। फिल्म में राजेंद्र प्रसाद, पसुपति, सोभना और अन्ना बेन जैसे को स्टार्स ने भी अच्छा काम किया। वहीं, फिल्म में एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा, अनुदीप, मृणाल ठाकुर, विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान का कैमियो शानदार है। फिल्म का दूसरा हाफ हाई-ऑक्टेन सीन्स से भरा पड़ा है, जो आपको आपकी सीट से उठने का मौका तक नहीं देगा। संतोष नारायणन का बैकग्राउंड स्कोर बेहतर बन पड़ा है।

क्या है कल्कि 2898 एडी में कमियां

फिल्म कल्कि 2898 एडी का पहला भाग काफी स्लो है, जिसपर और काम किया जा सकता था। वहीं, निर्देशक और संपादक उन दृश्यों को काटकर फिल्म की लंबाई कम कर सकते थे जो ज्यादा प्रभावी नहीं है। प्रभास और दिशा पटानी के बीच के सीन्स में एंगेजमेंट की कमी है और कॉम्प्लेक्स में सेट किया गया गाना बेवजह लग रहा है। वहीं, कुछ रोमांचकारी सीन्स का इंटरवल तक कम यूज किया गया है। शम्बाला और उसके मिशन के संबंध में दूसरे हाफ में और अधिक इमोशन्स के साथ दिखाए जाने चाहिए थे। पहले भाग में बुज्जी और प्रभास के बीच मजबूत रिलेशन ने फिल्म को बेहतर बनाया होगा। टेक्निकल प्वाइंट पर बात करें तो पहले भाग में और ज्यादा ग्रिपिंग होनी थी। जोर्डजे स्टोजिलजकोविक की सिनेमैटोग्राफी शानदार है। कोटा वेंकटेश्वर राव का संपादन अच्छा है, लेकिन ये और बेहतर हो सकता है, खासकर पहले भाग में। अनावश्यक सीन्स को काटने से फिल्म की रफ्तार में सुधार हो सकता था।

कल्कि 2898 एडी देखें या नहीं

अगर आप प्रभास-दीपिका पादुकोण के फैन है और कुछ नया और हटकर देखना चाहते हैं तो आपको फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इसमें फिल्म वो देखने को मिल रहा है, जो इंडियन सिनेमा में पहले कभी देखने को नहीं मिला।

ये भी पढ़ें...

कौन से हैं वो 2 रिकॉर्ड जो देश की एकमात्र हीरोइन दीपिका पादुकोण के नाम

धांसू ओपनिंग वाली 10 फिल्म, Kalki 2898 AD तोड़ पाएगी इन 2 का रिकॉर्ड?